नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने जुआ खिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस नेदक्षिण गणेश नगर के पास चल रहे एक अवैध कैसीनो पर छापा मारा और ऑनलाइन जुआ गतिविधियों में लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त अपूर्व गुप्ता ने बताया कि दक्षिण गणेश नगर में मदर डेयरी के पास छापेमारी की गई और जुआ रैकेट के संचालकों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. संचालकों की पहचान मनिंदर उर्फ रामबल और अजीत के रूप में हुई है.
72 हजार रुपए नकद बरामद: 29 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्वी जिले में अवैध रूप से कैसीनो का संचालन हो रहा है. इस सूचना पर पुलिस के विशेष स्टाफ द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी में कुल 72,000 रुपये नकद, चार कंप्यूटर और चार्जर के साथ एक वाई-फाई डोंगल जब्त किया गया, पुलिस ने इसके साथ ही पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के मालवीय नगर में 55 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
सट्टेबाजी के आरोप में तीन लोग हुए थे गिरफ्तार: इससे पहले 30 अप्रैल को, अधिकारियों ने कहा कि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच के लिए सट्टेबाजी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस के विशेष कार्य बल ने तीन लोगों को पकड़ा, जिनकी पहचान की गई है प्रदीप शर्मा उर्फ बॉबी (33), मोहित अरोड़ा (35) और मुकेश शर्मा (44) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उनके पास से एक लैपटॉप, छह मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, एक राउटर और 20,500 रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, कृष्णा नगर थाने में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली; चोरी की बाइक से करता था लूट