नई दिल्ली: उप-राज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश के बाद राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी अलर्ट मोड में दिखाई दे रहे हैं. नंद किशोर गुर्जर ने टीला मोड इलाके में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के आधार कार्ड और वोटर आईडी चेक किए.
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि दिल्ली के दो विधायक और कांग्रेस ने दिल्ली को घुसपैठियों का केंद्र बना दिया है. लोकसभा, राष्ट्रपति भवन समेत दिल्ली में तमाम महत्वपूर्ण कार्यालय है. विधायक ने दावा किया है कि दिल्ली में दस लाख से ज्यादा घुसपैठिए रहते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी घुसपैठियों को चिन्हित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए. विधायक का दावा है कि उत्तर प्रदेश में 20 लाख घुसपैठिए रहते हैं.
लोनी विधानसभा क्षेत्र के थाना टीला मोड़ इलाके में झुग्गियों में पहुंचकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोगों के आधार कार्ड चेक किए. मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक ने कहा अवैध कॉलोनी में रह रहे लोगों को आसानी से बिजली का कनेक्शन मिल जाते हैं. यहां बिजली कनेक्शन किसने दिए ये बड़ा सवाल है? झुग्गियों में रहने के लिए लोगों को जमीन किसने दी, इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा गया है. हाल ही में गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री के समक्ष भी इस प्रकरण को रखा था.
नंदकिशोर गुर्जर ने दावा किया है कि थाना टीला मोड़ इलाके में करीब दस लोग अवैध रूप से रह रहे हैं. दिल्ली में अभियान चल रहा है, ऐसे में अब सब यहां आ जाएंगे. झुग्गियों में रहने वाले लोगों को कैसे बिजली के कनेक्शन मिल जाते हैं. इसमें बिजली विभाग के अधिकारी भी दोषी हैं. अवैध रूप से रह रहे लोगों को उनके देश वापस भेजना चाहिए. यहां रह रहे लोग देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं. आधार कार्ड और राशन कार्ड दिल्ली का है, लेकिन लोनी में रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: