ETV Bharat / state

आईआईटीयंस ने पदमपत सिंहानिया स्कूल के छात्रों को रोबोटिक्स के गुर सिखाए - IIT KANPUR NEWS - IIT KANPUR NEWS

जिले के पदमपत सिंहानिया स्कूल में करार के दौरान एक ऐसी रोबोटिक्स लैब तैयार कराई गई, जहां छोटी कक्षाओं से लेकर 12वीं तक के छात्र रोबोटिक्स के गुर सीख रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 9:06 PM IST

कानपुर: आईआईटी कानपुर (IIT KANPUR) में एक ऐसा रोबोट तैयार किया गया, जो भविष्य में कानपुर के सभी सब स्टेशन पर काम करते हुए दिखेगा. ये रोबोट कैसे बनते हैं, रोबोटिक्स तकनीक क्या है? इस तरह की तमाम अहम जानकारियां सीबीएसई छात्रों तक पहुंचाने के लिए अब आईआईटीयंस स्कूलों की ओर रुख कर रहे हैं.

वहीं, पहले चरण में आईआईटी कानपुर के स्टूडेंट जिमखाना क्लब की ओर से शहर के सर पदमपत सिंहानिया स्कूल में करार के दौरान एक ऐसी रोबोटिक्स लैब तैयार कराई गई, जहां छोटी कक्षाओं से लेकर 12वीं तक के छात्र रोबोटिक्स के गुर सीख रहे हैं. आईआईटीयंस की इस कवायद से स्कूली टीचर से लेकर छात्र तक सभी बेहद खुश हैं.


छात्रों ने रोबोडॉग, स्पेशल ड्रोन मॉडल किए तैयार

वहीं, स्कूल की प्रधानाचार्य भावना गुप्ता ने बताया कि स्कूली छात्रों ने रोबोटिक्स लैब में रोबोडॉग, स्पेशल ड्रोन समेत कई अन्य मॉडल तैयार किए हैं. यहां आईआईटीयंस अक्सर ही आते हैं और सीधे स्कूली छात्रों से संवाद करते हैं. इसके अलावा स्कूली छात्रों के लिए स्पेशल क्लासेस लगाई जाती हैं.

उन्होंने कहा कि जब स्कूल से ही छात्र आईआईटीयंस से सीधे बात करेंगे तो निश्चित तौर पर वह भी भविष्य में करियर को लेकर आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का विकल्प चुनेंगे. इसके अलावा आईआईटी छात्रों संग बातचीत के दौरान वह समय से आधुनिक तकनीकों की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: IIT KANPUR अभिव्यक्ति 2024 की मेजबानी के लिए तैयार; प्रौद्योगिकी, स्थिरता और उद्यमिता पर फोकस

ये भी पढ़ें: दुश्मन के घर में घुसकर करेगा जासूसी, पकड़ा गया तो खुद को कर लेगा खत्म; अब पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन की भी खैर नहीं




कानपुर: आईआईटी कानपुर (IIT KANPUR) में एक ऐसा रोबोट तैयार किया गया, जो भविष्य में कानपुर के सभी सब स्टेशन पर काम करते हुए दिखेगा. ये रोबोट कैसे बनते हैं, रोबोटिक्स तकनीक क्या है? इस तरह की तमाम अहम जानकारियां सीबीएसई छात्रों तक पहुंचाने के लिए अब आईआईटीयंस स्कूलों की ओर रुख कर रहे हैं.

वहीं, पहले चरण में आईआईटी कानपुर के स्टूडेंट जिमखाना क्लब की ओर से शहर के सर पदमपत सिंहानिया स्कूल में करार के दौरान एक ऐसी रोबोटिक्स लैब तैयार कराई गई, जहां छोटी कक्षाओं से लेकर 12वीं तक के छात्र रोबोटिक्स के गुर सीख रहे हैं. आईआईटीयंस की इस कवायद से स्कूली टीचर से लेकर छात्र तक सभी बेहद खुश हैं.


छात्रों ने रोबोडॉग, स्पेशल ड्रोन मॉडल किए तैयार

वहीं, स्कूल की प्रधानाचार्य भावना गुप्ता ने बताया कि स्कूली छात्रों ने रोबोटिक्स लैब में रोबोडॉग, स्पेशल ड्रोन समेत कई अन्य मॉडल तैयार किए हैं. यहां आईआईटीयंस अक्सर ही आते हैं और सीधे स्कूली छात्रों से संवाद करते हैं. इसके अलावा स्कूली छात्रों के लिए स्पेशल क्लासेस लगाई जाती हैं.

उन्होंने कहा कि जब स्कूल से ही छात्र आईआईटीयंस से सीधे बात करेंगे तो निश्चित तौर पर वह भी भविष्य में करियर को लेकर आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का विकल्प चुनेंगे. इसके अलावा आईआईटी छात्रों संग बातचीत के दौरान वह समय से आधुनिक तकनीकों की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: IIT KANPUR अभिव्यक्ति 2024 की मेजबानी के लिए तैयार; प्रौद्योगिकी, स्थिरता और उद्यमिता पर फोकस

ये भी पढ़ें: दुश्मन के घर में घुसकर करेगा जासूसी, पकड़ा गया तो खुद को कर लेगा खत्म; अब पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन की भी खैर नहीं




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.