लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद ने अपने स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा को अपने सिलेबस में शामिल किया है, लेकिन स्कूलों में इस विषय को पढ़ाने के लिए विषय विशेषज्ञ टीचर नहीं हैं. ऐसे में इस विषय को पढ़ाने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने नया रास्ता निकाला है. ऐसे में शिक्षकों को पहले कम्प्यूटर कोर्स की ट्रेनिंग कराई जाएगी. शिक्षक पहले कम्प्यूटर कोर्स में डिप्लोमा करेंगे फिर परिषदीय स्कूलों में स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे.
ट्रिपल आईटी संग मिलकर कोर्स हुआ तैयार : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने शिक्षकों को कम्प्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण देने के लिए ट्रिपल आईटी लखनऊ के प्रो. दीपक सिंह के साथ मिलकर एक कम्प्यूटर पाठ्यक्रम तैयार किया है. यह पाठ्यक्रम एआई और परिषदीय स्कूलों में जोड़े गए कम्प्यूटर पाठ्यक्रम से जुड़ा है. शिक्षकों को तीन-तीन महीने का बेसिक कोर्स कराया जाएगा. शिक्षकों को 12 दिन की ऑनलाइन व ऑफलाइन ट्रेनिंग मिलेगी. परिषद द्वारा 15 अगस्त के बाद कोर्स की शुरुआत होगी.
235 शिक्षकों को तैयार करेंगे : एससीईआरटी निदेशक डॉ पवन सचान ने बताया कि शहर समेत प्रदेश भर में 70 डायट हैं. प्रत्येक डायट से 3-3 शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा. इससे कुल 210 शिक्षक तैयार होंगे. इसके अलावा प्रदेश के अन्य शैक्षिक संस्थानों से 10 और एससीईआरटी से 15 लोगों को तैयार किया जाएगा. इस प्रकार, कुल 235 शिक्षक तैयार होंगे. शिक्षकों को कोर्स का डिप्लोमा भी मिलेगा. इसमें शिक्षकों के असाइनमेंट और टेस्ट दोनों शामिल रहेंगे.
गणित और विज्ञान के शिक्षक होंगे शामिल : कम्प्यूटर कोर्स में गणित और विज्ञान के शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा. खासतौर पर गणित और विज्ञान के शिक्षक को कोर्स में शामिल करने के लिए आवेदन कराए जाएंगे. इसके अलावा, उर्दू के शिक्षक भी इससे जोड़े जा सकेंगे. बेसिक कोर्स के प्रशिक्षण के बाद कुछ खास स्टूडेंट्स को एडवांस लेवल की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें शिक्षकों को कोडिंग और एआई से संबंधित प्रशिक्षण मिलेगा.
यह भी पढ़ें : यूपी में ऑनलाइन हाजिरी का विरोध; पहले दिन 6 लाख में 16000 शिक्षकों ने लगाई अटेंडेंस, सांसद राम गोपाल और चंद्रशेखर समर्थन में उतरे - up basic teachers online attendance