जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेली जा रही आईएचएफ हैंडबॉल ट्रॉफी चैम्पियनशिप में यूथ (अंडर-18) वर्ग में मेजबान भारत ने अपना विजयी अभियान शुरू करते हुए कप्तान रवि के शानदार 15 गोलों की बदौलत बांग्लादेश को 45-35 गोलों से पराजित किया. माध्यतर तक भारत ने 27-16 गोलों की बढ़त बनाये हुए थी. मैच के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुने गये रवि पूरे मैच में छाए रहे. उसने 15 गोलों के अलावा साथी खिलाड़ियों के साथ शानदार तालमेल भी बनाया.
इसके अलावा प्रवीण गिल ने 9, रोहित-रोहित ने 8-8, मनीष यादव व नवदीप ने 2-2 और प्रवेश ने 1 गोल किया. वहीं बांग्लादेश के लिए मोहम्मद अतीक हुसैन आकाश ने सर्वाधिक 7 गोल किए. तौफिक उर रहमान, मोहम्मद इबादत हुसैन रासेल ने 6-6, मोहम्मद सोहाग अली ने 5, मोहम्मद फहीम फेजल माहिर ने 4, मोहम्मद रातुलिदीन, मोहम्मद अनिक इस्लाम ने 3-3 और रिजवान बिन फारूक अन्नान ने 1 गोल का योगदान दिया.
पढ़ें: Asian Youth Womens Handball Championship : हांगकांग ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी
मालदीव भी जीता: इससे पहले जूनियर (अंडर-20) के रोमांचक मैच में मालदीव ने नेपाल को हराया. पहले हॉफ (13-14) में एक गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे हॉफ में शानदार वापसी करते हुए मालदीव ने पुरूषों की आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल चैम्पियनशिप के अंडर-20 आयु वर्ग के रोमांचक मैच में नेपाल को 28 से मुकाबले 30 गोलों से हरा दिया.
पढ़ें: राजस्थान की 3 खिलाड़ियों का भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में चयन, ये रहे नाम
मालदीव के लिए मोहम्मद यशमू अहमद ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 10 गोल किए. इसके अलावा मोहम्मद अफानाथी ने 7, अहमद राउल असद ने 6, मोहम्मद अमसाल ने 2, मुसा हिबाह इस्माईल रिजा और अहमद उमेस ने 1-1 गोल का योगदान दिया. नेपाल के लिए प्रलेश गौरांग ने 9, सुदीप घाले ने 8, दाबीन जुगलीपुन ने 5, जीवनपुन ने 3 और निशान परीयार ने 1 गोल का योगदान दिया. इस मैच के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर मालदीव के हुसैन यानल अकरम रहे, जिन्हे साउथ एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के उपाध्यक्ष तेज गुरंग ने पुरस्कार दिया.
गुरुवार को खेले जाने वाले मैच:
- दोपहर 2 बजे : नेपाल बनाम बांग्लादेश (यूथ)
- शाम 4 बजे : नेपाल बनाम बांग्लादेश (जूनियर)
- शाम 6 बजे : भारत बनाम मालदीव (यूथ)
- शाम 8 बजे : भारत बनाम मालदीव (जूनियर)