ETV Bharat / state

आईजी राहुल प्रकाश बोले- साइबर अपराध, गोतस्करी व अवैध खनन पर लगेगी लगाम

IG Rahul Prakash warned criminals, पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए आईजी राहुल प्रकाश ने पूरे संभाग के साइबर अपराधी, खनन माफिया और गोतस्करों के लिए चेतावनी जारी की. उन्होंने कहा कि या तो अपराध छोड़ दो, नहीं तो हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे.

IG Rahul Prakash warned criminals
IG Rahul Prakash warned criminals
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 7:40 PM IST

आईजी राहुल प्रकाश

भरतपुर. पूरे देश का 20% साइबर अपराध अकेले राजस्थान में हो रहा है और उसका भी 60% यानी देश का 12% साइबर क्राइम डीग जिले से ऑपरेट हो रहा है. शनिवार को भरतपुर रेंज की जिम्मेदारी संभालते ही आईजी राहुल प्रकाश ने न केवल डीआईजी बल्कि पूरे संभाग के साइबर अपराधी, खनन माफिया और गोतस्करों के लिए चेतावनी जारी कर दी. उन्होंने कहा कि या तो अपराध छोड़ दो, नहीं तो हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे.

अवैध खनन सबसे बड़ी चुनौती : शनिवार को आईपीएस राहुल प्रकाश ने भरतपुर रेंज आईजी के रूप में पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता संभाग में अपराधों पर लगाम लगाना है. भरतपुर रेंज में अवैध खनन सबसे बड़ी चुनौती है. अभी रेंज की पुलिस ने अभियान के तहत अच्छा काम किया है. हमारी टीम अच्छा कार्य कर रही है. आगे भी अच्छा कार्य करेंगे.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा दो साइबर ठग, घर पर लगा रखी थी एटीएम मशीन

देश का 12% साइबर अपराध अकेले डीग में : आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि साइबर अपराध एक बड़ी चुनौती है. देश में हो रहे साइबर अपराध का 20 प्रतिशत अकेले राजस्थान में होता है. जबकि राजस्थान के 20% में से 60% अकेले डीग (देश का 12 %) जिले में हो रहा है. यह चिंता का विषय है. इसके ऊपर गहन मंथन किया जा रहा है. इसके पीछे क्या तरीका है. उसके अनुसार रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि साइबर ठगी करने वाले अपराध करना छोड़ दें, नहीं तो हम उन्हें छोड़ने वाले नहीं है.

गोतस्करी पर कसेंगे नकेल : आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि अलवर और भरतपुर में पिछले सात-आठ सालों से गौरक्षा चौकी चल रही हैं. इन्हें और मजबूत किया जाएगा. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिन रास्तों से ये गोतस्करी कर ले जाते हैं. हमें उन रास्तों की जानकारी है. उन जगहों पर लगी चौकियों को और मजबूत किया जाएगा. गोकशी और गोतस्करी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया जाए. पदभार गृहण करने के दौरान इस भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा, डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, नए प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हेमंत सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

आईजी राहुल प्रकाश

भरतपुर. पूरे देश का 20% साइबर अपराध अकेले राजस्थान में हो रहा है और उसका भी 60% यानी देश का 12% साइबर क्राइम डीग जिले से ऑपरेट हो रहा है. शनिवार को भरतपुर रेंज की जिम्मेदारी संभालते ही आईजी राहुल प्रकाश ने न केवल डीआईजी बल्कि पूरे संभाग के साइबर अपराधी, खनन माफिया और गोतस्करों के लिए चेतावनी जारी कर दी. उन्होंने कहा कि या तो अपराध छोड़ दो, नहीं तो हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे.

अवैध खनन सबसे बड़ी चुनौती : शनिवार को आईपीएस राहुल प्रकाश ने भरतपुर रेंज आईजी के रूप में पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता संभाग में अपराधों पर लगाम लगाना है. भरतपुर रेंज में अवैध खनन सबसे बड़ी चुनौती है. अभी रेंज की पुलिस ने अभियान के तहत अच्छा काम किया है. हमारी टीम अच्छा कार्य कर रही है. आगे भी अच्छा कार्य करेंगे.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा दो साइबर ठग, घर पर लगा रखी थी एटीएम मशीन

देश का 12% साइबर अपराध अकेले डीग में : आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि साइबर अपराध एक बड़ी चुनौती है. देश में हो रहे साइबर अपराध का 20 प्रतिशत अकेले राजस्थान में होता है. जबकि राजस्थान के 20% में से 60% अकेले डीग (देश का 12 %) जिले में हो रहा है. यह चिंता का विषय है. इसके ऊपर गहन मंथन किया जा रहा है. इसके पीछे क्या तरीका है. उसके अनुसार रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि साइबर ठगी करने वाले अपराध करना छोड़ दें, नहीं तो हम उन्हें छोड़ने वाले नहीं है.

गोतस्करी पर कसेंगे नकेल : आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि अलवर और भरतपुर में पिछले सात-आठ सालों से गौरक्षा चौकी चल रही हैं. इन्हें और मजबूत किया जाएगा. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिन रास्तों से ये गोतस्करी कर ले जाते हैं. हमें उन रास्तों की जानकारी है. उन जगहों पर लगी चौकियों को और मजबूत किया जाएगा. गोकशी और गोतस्करी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया जाए. पदभार गृहण करने के दौरान इस भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा, डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, नए प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हेमंत सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.