ETV Bharat / state

कट गए हैं हाथ तो न होइए उदास, प्रोस्थेटिक हैंड हर परिस्थिति में जीवनभर देगा साथ - Treatment of severed hand - TREATMENT OF SEVERED HAND

आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र निशांत अग्रवाल ने किसी कारणवश अपने हाथ गंवाने वालों के लिए खास प्रोस्थेटिक हैंड तैयार किया है. प्रोस्थेटिक हैंड से सामान्य तरीके से काम किए जा सकते हैं.

TREATMENT OF SEVERED HAND.
TREATMENT OF SEVERED HAND. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 8:36 PM IST

प्रोस्थेटिक हैंड की खासियत. (Video Credit : ETV Bharat)

कानपुर : अक्सर ही देखने में आता है विभिन्न हादसों व विषम परिस्थितियों के दौरान कई लोगों के हाथ कट जाते हैं. इसके बाद उन्हें तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब ऐसे लोग भी सामान्य लोगों की तरह ही अपने काम कर सकेंगे. इसमें आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र ने एक ऐसा प्रोस्थेटिक हैंड बनाया है जो बिना हाथ वाले लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...

आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र और गाजियाबाद निवासी निशांत अग्रवाल ने लाइफ एंड लिंब कंपनी के संस्थापक हैं. निशांत अग्रवाल ने 2015 से लेकर 2018 तक आईआईटी कानपुर में पढ़ाई पूरी करने के बाद कोरोना के दौरान यह तय किया कि वह कुछ यूनिक काम करेंगे. इसके बाद निशांत ने बिना हाथ वाले लोगों के लिए कुछ नया करने की सोची. इसी कड़ी में निशांत ने अपनी कंपनी को पहले आईआईटी कानपुर से बतौर इनक्यूबेटर रजिस्टर्ड कराया. यहीं पर आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट के साथ मिलकर प्रोस्थेटिक हाथ का निर्माण किया जो बिल्कुल सामान्य लोगों के हाथ की तरह ही काम करता है. निशांत को 2018 में आईआईटी के दीक्षांत समारोह पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बेस्ट थीसिस अवार्ड से सम्मानित किया था.




स्मार्टफोन की तरह चार्जेबल है प्रोस्थेटिक हैंड : ईटीवी भारत से बातचीत में निशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रोस्थेटिक हैंड स्मार्टफोन की तरह चार्जेबल है. यानी अगर आप उसे रात भर चार्ज कर लेते हैं तो हाथ पूरे दिन आराम से काम करता है. प्रोस्थेटिक हाथ को तीन तरीके से बनाया गया है. जिसमें दो प्रकार एल्बो से आगे पीछे की ओर इसे पहना जा सकता है. जबकि एक प्रकार जो है वह पूरे हाथ का है. निशांत ने बताया कि इन प्रोस्थेटिक हैंड की कीमत फिलहाल 65 हजार से 5 लाख रुपये के बीच है. फिलवक्त भारत के साथ ही कई देशों से भी प्रोस्थेटिक हैंड के आर्डर मिल रहे हैं.


अगर हाथ नहीं है तो हौसला भी मत हारिए : निशांत ने बताया कि समय-समय पर जब वह आईआईटी कानपुर से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो वह लोगों से यही कहते हैं कि अगर किसी वजह से उनके हाथ नहीं है तो उन्हें हौसला हारने की जरूरत नहीं है. प्रोस्थेटिक हैंड इस तरीके से काम करता है जैसे सामान्य लोग अपने हाथों से हर तरह के काम कर लेते हैं. फिलहाल वह लगातार इन प्रोस्थेटिक हैंड के फीचर्स को अपग्रेड कर रहे हैं. आने वाले समय में जो भी अन्य चुनौतियां हैं उनके भी समाधान की कोशिश जारी है.

यह भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर का अलर्ट देगी ये स्पेशल ब्रा; पूरे दिन में बस एक मिनट पहनना होगा, मोबाइल में रिकॉर्ड होगा डाटा - Special BRA to Detect Breast Cancer

यह भी पढ़ें : आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने खोज निकाला नया ग्रह, जानें कैसा दिखता है सुपर ज्यूपिटर - IIT Kanpur Achievement

प्रोस्थेटिक हैंड की खासियत. (Video Credit : ETV Bharat)

कानपुर : अक्सर ही देखने में आता है विभिन्न हादसों व विषम परिस्थितियों के दौरान कई लोगों के हाथ कट जाते हैं. इसके बाद उन्हें तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब ऐसे लोग भी सामान्य लोगों की तरह ही अपने काम कर सकेंगे. इसमें आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र ने एक ऐसा प्रोस्थेटिक हैंड बनाया है जो बिना हाथ वाले लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...

आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र और गाजियाबाद निवासी निशांत अग्रवाल ने लाइफ एंड लिंब कंपनी के संस्थापक हैं. निशांत अग्रवाल ने 2015 से लेकर 2018 तक आईआईटी कानपुर में पढ़ाई पूरी करने के बाद कोरोना के दौरान यह तय किया कि वह कुछ यूनिक काम करेंगे. इसके बाद निशांत ने बिना हाथ वाले लोगों के लिए कुछ नया करने की सोची. इसी कड़ी में निशांत ने अपनी कंपनी को पहले आईआईटी कानपुर से बतौर इनक्यूबेटर रजिस्टर्ड कराया. यहीं पर आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट के साथ मिलकर प्रोस्थेटिक हाथ का निर्माण किया जो बिल्कुल सामान्य लोगों के हाथ की तरह ही काम करता है. निशांत को 2018 में आईआईटी के दीक्षांत समारोह पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बेस्ट थीसिस अवार्ड से सम्मानित किया था.




स्मार्टफोन की तरह चार्जेबल है प्रोस्थेटिक हैंड : ईटीवी भारत से बातचीत में निशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रोस्थेटिक हैंड स्मार्टफोन की तरह चार्जेबल है. यानी अगर आप उसे रात भर चार्ज कर लेते हैं तो हाथ पूरे दिन आराम से काम करता है. प्रोस्थेटिक हाथ को तीन तरीके से बनाया गया है. जिसमें दो प्रकार एल्बो से आगे पीछे की ओर इसे पहना जा सकता है. जबकि एक प्रकार जो है वह पूरे हाथ का है. निशांत ने बताया कि इन प्रोस्थेटिक हैंड की कीमत फिलहाल 65 हजार से 5 लाख रुपये के बीच है. फिलवक्त भारत के साथ ही कई देशों से भी प्रोस्थेटिक हैंड के आर्डर मिल रहे हैं.


अगर हाथ नहीं है तो हौसला भी मत हारिए : निशांत ने बताया कि समय-समय पर जब वह आईआईटी कानपुर से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो वह लोगों से यही कहते हैं कि अगर किसी वजह से उनके हाथ नहीं है तो उन्हें हौसला हारने की जरूरत नहीं है. प्रोस्थेटिक हैंड इस तरीके से काम करता है जैसे सामान्य लोग अपने हाथों से हर तरह के काम कर लेते हैं. फिलहाल वह लगातार इन प्रोस्थेटिक हैंड के फीचर्स को अपग्रेड कर रहे हैं. आने वाले समय में जो भी अन्य चुनौतियां हैं उनके भी समाधान की कोशिश जारी है.

यह भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर का अलर्ट देगी ये स्पेशल ब्रा; पूरे दिन में बस एक मिनट पहनना होगा, मोबाइल में रिकॉर्ड होगा डाटा - Special BRA to Detect Breast Cancer

यह भी पढ़ें : आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने खोज निकाला नया ग्रह, जानें कैसा दिखता है सुपर ज्यूपिटर - IIT Kanpur Achievement

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.