कोटा : राजस्थान स्टेट कोटा स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग की एमबीबीएस व बीडीएस की सीट अलॉटमेंट के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें वेकेंट सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी गई है. निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस बार सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ व्यक्तिगत उपस्थिति देनी होगी. साथ ही इस राउंड के लिए एक बॉन्ड भी भरना होगा. इसके लिए एक निर्धारित परफॉर्मा भी जारी कर दिया गया है, जिसके बाद अब मेडिकल कॉलेज में सीट अलॉट होने के बाद कैंडिडेट को ज्वाइन नहीं करना भारी पड़ेगा.
सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे, जब तक पूरी कंडीशन के फुलफिल नहीं किया जाता है. इसके अलावा अगर कैंडिडेट सीट अलॉट होने के बाद भी ज्वाइन नहीं करता है तो उसे 10 लाख रुपए का बॉन्ड या पूरे कोर्स की फीस का पैसा देना होगा. इन दोनों में जो भी ज्यादा होगा, वही उससे वसूला जाएगा. यह उस पर भारी पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें - MBBS एडमिशन के स्ट्रे वैकेंसी राउंड की एलॉटेड सीट पर नहीं किया ज्वाइन तो 2025 में नहीं दे पाएंगे NEET UG
दूसरी तरफ एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने कहा कि राजस्थान नीट यूजी मेडिकल व डेंटल एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड ने शनिवार को जारी कर दी गई है. इसमें एमबीबीएस की सरकारी व निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की 252 व डेंटल कॉलेज की 68 सीटों की घोषणा की गई है. एमबीबीएस की सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 112 सीटें, जिसमें फ्री सीट 96, पेमेंट सीट 14 व एनआरआई कोटे की 2 सीटें शामिल हैं.
वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कुल 140 सीटें हैं, जिनमें जनरल एमबीबीएस सीट 75 व मैनेजमेंट की 65 सीटें शामिल हैं. इसी प्रकार से गवर्नमेंट बीडीएस में 3 सीट है. इसके अलावा बीडीएस की निजी डेंटल कॉलेजों में 53 जनरल व 12 मैनेजमेंट सीटें हैं. कैंडिडेट्स अपना स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म चॉइस फिलिंग के साथ 27 अक्टूबर को प्रिंट कर सकेंगे. सीट अलॉटमेंट 30 अक्टूबर को जारी होंगे.