रायपुर: भूपेश बघेल सरकार में खाद्य मंत्री रहे अमरजीत भगत पर आईटी डिपार्टमेंट ने अपना शिकंजा कस दिया है. अमरजीत भगत ने सोमवार को रायपुर में प्रेस कांफ्रेस कर बीजेपी सरकार को घेरा. भगत ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर आईटी और सीबीआई काम कर रही है. गरीब और आदिवासियों को सताया जा रहा है. राजीव भवन में हुई प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. पूर्व खाद्य मंत्री ने कहा कि उन्होने कोई गलत काम नहीं किया है. आदिवासी ईमानदार होता है गलत काम नहीं करता. पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर मुझे न्याया नहीं दिया सकता और आदिवासी होना पाप है तो मुझे गोली मार दें.
केंद्र के इशारे पर IT डिपार्टमेंट कर रहा काम: प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमरजीत भगत काफी दुखी नजर आए. अमरजीत भगत ने कहा कि देश में राष्ट्रपति आदिवासी हैं राज्य में सीएम आदिवासी हैं, ऐसे में एक आदिवासी पर अत्याचार किया जा रहा है. आदिवासी पर अत्याचार होते राष्ट्रपति और सीएम दोनों देख रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल केंद्र सरकार अपने विरोधियों को कुचलने के लिए कर रही है. भगत ने कहा कि हम जबतक जिंदा है तबतक अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे.
"पूरे हिंदुस्तान में जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों द्वारा द्वारा कांग्रेस के खिलाफ किया जा रहा है ये आदिवासी विरोधी है. राज्य सरकार आदिवासी नेताओं का दमन कर रही है. झारखंड में आदिवासी सीएम हेमंत सोरेन को दबाया जा रहा है फंसाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में मेरे जैसे ईमानदारी आदिवासी को सताया जा रहा है. आदिवासी होना कोई पाप नहीं है. आदिवासी ईमानदार होता है. आईटी की टीम भेजकर मेरे घर पर मेरे निजी सचिव से बदतमीजी की गई - अमरजीत भगत, पूर्व खाद्य मंत्री
कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश: अमरजीत भगत ने कहा कि चुनाव के पहले मुख्यमंत्री के करीबियों के यहां इसी तरह का तांडव केंद्रीय एजेंसियों ने किया था. मुझे राहुल गांधी की यात्रा का संयोजक बनाया गया था. राहुल गांधी की यात्रा सही से नहीं हो पाए इसके लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया. प्रदेश में धन्ना सेठ और बेईमान लोग भरे हैं लेकिन उनपर कार्रवाई नहीं हो रही है.