ETV Bharat / state

कोंडागांव में ITBP और DRG का ज्वाइंट ऑपरेशन, 2 IED किया डिफ्यूज, छत्तीसगढ़ में बड़े नक्सली हमले की साजिश नाकाम - IED IN KONDAGAON

IED defused in Kondagaon कोंडागांव में आईटीबीपी और सुरक्षा बलों के जवानों ने 2 आईईडी बरामद कर डिफ्यूज किया. दोनों IED सड़क से सिर्फ 20 मीटर की दूरी पर रखे गए थे. सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों ने उसे बरामद किया और डिफ्यूज किया.

IED DEFUSED IN KONDAGAON
कोंडागांव में आईईडी डिफ्यूज (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 19, 2024, 11:11 AM IST

कोंडागांव: 29वीं वाहिनी, ITBP कोंडागांव और DRG की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवानों ने अमदईघाटी-धनोरा-ओरछा रोड में सफलतापूर्वक एक डिमाइनिंग ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में लगभग 40 सुरक्षा जवानों ने इंस्पेक्टर/जीडी राजकिशोर के नेतृत्व में 2 IED डिफ्यूज किया. धनोरा से रैनार एक्सिस तक RSO एंड डिमाइनिंग ऑपरेशन में शामिल थी.

IED defused in Kondagaon
कोंडागांव में जवानों को बड़ी सफलता (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोंडागांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले 2 IED: ऑपरेशन के दौरान सिपाही/जीडी राम कैलाश को धनोरा से लगभग 1200 मीटर दूर मुरुम खदान के पास एक पिकेटिंग प्वाइंट की तलाशी लेते समय, दो IED बरामद हुईं. ये IED सड़क से लगभग 20 मीटर दूर रखी गई थीं. दोनों आईईडी का वजन 2- 2 किलो था. आईईडी बरामद होने के बाद आईटीबीपी की बीडीडीएस टीम ने मौके पर पहुंचकर इन्हें सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया.

आईटीबीपी और डीआरजी का ज्वाइंट ऑपरेशन: इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन की सफलता में सेनानी महेंद्र प्रताप, द्वितीय कमान सैय्यद जावेद अली और उप सेनानी ऑप्स सुशील कुकरेती की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही. उनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन से नक्सलियों के मंसूबे नाकाम किए गए. आईईडी डिफ्यूज कर सुरक्षा बलों के खिलाफ होने वाली एक बड़ी घटना को टाल दिया गया. इस सफलता को ITBP की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है.

जवानों ने IED डिफ्यूज कर जवानों, आम लोगों और मवेशियों की बचाई जान: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सली सड़क, जंगल और पगडंडियों में अक्सर IED प्लांट कर रखते हैं. इससे जवानों सहित आम लोगों और मवेशियों की जान को खतरा बना रहता है. हाल ही में सुकमा में एक आदिवासी महिला जंगल में मवेशी चराने गई थी उसका पैर IED पर पड़ गया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ बीजापुर में पहली बार दौड़ेगी रेल, कोरबा से अंबिकापुर रेलवे लाइन को भी मंजूरी - Rail soon in Bijapur
पालनार और पूवर्ती में लाल आतंक बीते दिनों की बात,नक्सल पीड़ितों के लिए लगेगा दरबार : विजय शर्मा - Deputy CM Vijay Sharma
सुकमा में नक्सलियों का बड़ा ठिकाना तबाह, विस्फोटकों का जखीरा बरामद - explosives recovered in Sukma

कोंडागांव: 29वीं वाहिनी, ITBP कोंडागांव और DRG की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवानों ने अमदईघाटी-धनोरा-ओरछा रोड में सफलतापूर्वक एक डिमाइनिंग ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में लगभग 40 सुरक्षा जवानों ने इंस्पेक्टर/जीडी राजकिशोर के नेतृत्व में 2 IED डिफ्यूज किया. धनोरा से रैनार एक्सिस तक RSO एंड डिमाइनिंग ऑपरेशन में शामिल थी.

IED defused in Kondagaon
कोंडागांव में जवानों को बड़ी सफलता (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोंडागांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले 2 IED: ऑपरेशन के दौरान सिपाही/जीडी राम कैलाश को धनोरा से लगभग 1200 मीटर दूर मुरुम खदान के पास एक पिकेटिंग प्वाइंट की तलाशी लेते समय, दो IED बरामद हुईं. ये IED सड़क से लगभग 20 मीटर दूर रखी गई थीं. दोनों आईईडी का वजन 2- 2 किलो था. आईईडी बरामद होने के बाद आईटीबीपी की बीडीडीएस टीम ने मौके पर पहुंचकर इन्हें सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया.

आईटीबीपी और डीआरजी का ज्वाइंट ऑपरेशन: इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन की सफलता में सेनानी महेंद्र प्रताप, द्वितीय कमान सैय्यद जावेद अली और उप सेनानी ऑप्स सुशील कुकरेती की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही. उनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन से नक्सलियों के मंसूबे नाकाम किए गए. आईईडी डिफ्यूज कर सुरक्षा बलों के खिलाफ होने वाली एक बड़ी घटना को टाल दिया गया. इस सफलता को ITBP की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है.

जवानों ने IED डिफ्यूज कर जवानों, आम लोगों और मवेशियों की बचाई जान: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सली सड़क, जंगल और पगडंडियों में अक्सर IED प्लांट कर रखते हैं. इससे जवानों सहित आम लोगों और मवेशियों की जान को खतरा बना रहता है. हाल ही में सुकमा में एक आदिवासी महिला जंगल में मवेशी चराने गई थी उसका पैर IED पर पड़ गया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ बीजापुर में पहली बार दौड़ेगी रेल, कोरबा से अंबिकापुर रेलवे लाइन को भी मंजूरी - Rail soon in Bijapur
पालनार और पूवर्ती में लाल आतंक बीते दिनों की बात,नक्सल पीड़ितों के लिए लगेगा दरबार : विजय शर्मा - Deputy CM Vijay Sharma
सुकमा में नक्सलियों का बड़ा ठिकाना तबाह, विस्फोटकों का जखीरा बरामद - explosives recovered in Sukma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.