ETV Bharat / state

प्रयागराज कुंभ में फर्जी साधु नहीं कर पाएंगे प्रवेश, संतों के लिए आईकार्ड होंगे जारी, पढ़िए डिटेल - Icard of Saints Prayagraj Kumbh

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 2:13 PM IST

प्रयागराज कुंभ में आने वाले फर्जी बाबाओं की अब खैर नहीं. अब अखाड़े के साधुओं के लिए आईकार्ड जारी होंगे. फर्जी बाबा अब कुंभ में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

मेले में लागू होगी नई व्यवस्था.
मेले में लागू होगी नई व्यवस्था. (Photo Credit; ETV Bharat)
महानिर्वानी अखाड़ा के सचिव यमुना पुरी ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)

प्रयागराज: अब देश भर के सभी 13 अखाड़ों के साधु-संतों के लिए आईकार्ड जारी किये जाएंगे. नकली साधु संतों से अपनी अलग पहचान करने के लिए अखाड़ों ने खुद ही यह अहम निर्णय लिया है. इन परिचय पत्रों में सन्यासियों का नाम- पता ,मोबाइल नंबर और उनका अखाड़े में पद वगैरा का ब्योरा होगा. इसे संबंधित अखाड़े के उच्च पदाधिकारी जारी करेंगे.

जनवरी में होने जा रहे प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़ों के साधुओं का यह नया कॉरपोरेट लुक सामने आएगा. ​देश में लगातार बढ़ रही भगवा धारियों की भीड़ के बाद कई बार यह तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि कौन भगवा धारी सचमुच में साधू है और कौन संत के वेश अराजक त्व या नकली साधु है.

इसे भी पढ़े-प्रयागराज महाकुंभ मेले से पहले उत्तराखंड-गुजरात समेत 4 राज्यों में लगेगा ज्ञान महाकुंभ, शिक्षा-विकास पर होगा मंथन - Prayagraj Gyan Mahakumbh

अब यह दुविधा नहीं रहेगी. देश के 13 अखाड़ों ने फैसला किया है, कि अब अखाड़ों से जुड़े हर साधु-संन्यासी के लिए आईकार्ड जारी होंगे. ​इस आई कार्ड में संन्यासी का पासपोर्ट साइज फोटो , नाम , पता , मोबाइल नंबर के अलावा सम्बंधित अखाड़े में उसके पद का पूरा ब्योरा दर्ज होगा.

अखाड़े के सचिव के हस्ताक्षर से तैयार आईकार्ड में एक गोपनीय बार कोड भी होगा, जिसकी जानकारी केवल अखाड़े के सचिव के पास ही होगी. नकली साधुओं और अराजकतत्वों द्वारा खुद को ​साधु बताने से बदनाम हो रही सन्त परंपरा को असली संन्यासियों से अलग करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

प्रयागराज महाकुंभ से इसकी शुरुआत होगी. पिछले अर्धकुंभ में भी यह प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन आपसी विवाद की वजह से यह अमल में नहीं लाया जा सका है.

यह भी पढ़े-महाकुंभ 2025: सीएम योगी ने की समीक्षा, बोले- भारत के ग्लोबल ब्रांडिंग का बनेगा माध्यम - review of mahakumbh

महानिर्वानी अखाड़ा के सचिव यमुना पुरी ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)

प्रयागराज: अब देश भर के सभी 13 अखाड़ों के साधु-संतों के लिए आईकार्ड जारी किये जाएंगे. नकली साधु संतों से अपनी अलग पहचान करने के लिए अखाड़ों ने खुद ही यह अहम निर्णय लिया है. इन परिचय पत्रों में सन्यासियों का नाम- पता ,मोबाइल नंबर और उनका अखाड़े में पद वगैरा का ब्योरा होगा. इसे संबंधित अखाड़े के उच्च पदाधिकारी जारी करेंगे.

जनवरी में होने जा रहे प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़ों के साधुओं का यह नया कॉरपोरेट लुक सामने आएगा. ​देश में लगातार बढ़ रही भगवा धारियों की भीड़ के बाद कई बार यह तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि कौन भगवा धारी सचमुच में साधू है और कौन संत के वेश अराजक त्व या नकली साधु है.

इसे भी पढ़े-प्रयागराज महाकुंभ मेले से पहले उत्तराखंड-गुजरात समेत 4 राज्यों में लगेगा ज्ञान महाकुंभ, शिक्षा-विकास पर होगा मंथन - Prayagraj Gyan Mahakumbh

अब यह दुविधा नहीं रहेगी. देश के 13 अखाड़ों ने फैसला किया है, कि अब अखाड़ों से जुड़े हर साधु-संन्यासी के लिए आईकार्ड जारी होंगे. ​इस आई कार्ड में संन्यासी का पासपोर्ट साइज फोटो , नाम , पता , मोबाइल नंबर के अलावा सम्बंधित अखाड़े में उसके पद का पूरा ब्योरा दर्ज होगा.

अखाड़े के सचिव के हस्ताक्षर से तैयार आईकार्ड में एक गोपनीय बार कोड भी होगा, जिसकी जानकारी केवल अखाड़े के सचिव के पास ही होगी. नकली साधुओं और अराजकतत्वों द्वारा खुद को ​साधु बताने से बदनाम हो रही सन्त परंपरा को असली संन्यासियों से अलग करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

प्रयागराज महाकुंभ से इसकी शुरुआत होगी. पिछले अर्धकुंभ में भी यह प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन आपसी विवाद की वजह से यह अमल में नहीं लाया जा सका है.

यह भी पढ़े-महाकुंभ 2025: सीएम योगी ने की समीक्षा, बोले- भारत के ग्लोबल ब्रांडिंग का बनेगा माध्यम - review of mahakumbh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.