ETV Bharat / state

Delhi: द‍िल्‍ली सरकार ने 28 IAS और 3 DANIPS अधिकारियों का किया ट्रांसफर, देखें तबादलों की ल‍िस्‍ट - IAS OFFICERS TRANSFERRED IN DELHI

IAS Officers Transferred: दिल्ली सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 28 आईएएस और 3 DANICS अधिकारियों के तबादले किए हैं.

द‍िल्‍ली में 28 IAS और 3 DANIPS अधिकारियों का ट्रांसफर
द‍िल्‍ली में 28 IAS और 3 DANIPS अधिकारियों का ट्रांसफर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2024, 10:57 PM IST

Updated : Oct 18, 2024, 6:25 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्‍ट‍िंग का सिलसिला जारी है. अब दिल्ली के सर्विस डिपार्टमेंट की तरफ से दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में कार्यरत 28 सीनियर आईएएस अधिकारी और 3 DANICS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. दिल्ली सर्विस डिपार्टमेंट की तरफ से अधिकारियों के तबादले का नोटिस जारी कर तत्काल प्रभाव से ड्यूटी संभालने को कहा गया है.

सर्विस डिपार्टमेंट के नोटिस के मुताबिक, कुल 28 आईएएस अधिकारियों व तीन दानिक्स अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. दानिक्स अधिकारी राजनीश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है. वह पहले भी आतिशी के एडिशनल सेक्रेटरी थे. दिल्ली सर्विस डिपार्टमेंट की ओर से जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें उच्च पदस्थ आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं, जिनकी नई तैनाती दिल्ली प्रशासन में विभिन्न क्षेत्रों में की गई है.

आईएएस सुधीर कुमार को प्रधान सचिव (विजिलेंस) के पद पर यथावत रखा गया है, साथ ही उन्हें प्रधान सचिव (प्रशासनिक सुधार) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईएएस ननिखिल कुमार को सचिव (राजस्व)-सह-विभागीय आयुक्त (भूमि और भवन) के रूप में तैनात किया गया है. आईएएस शिल्पा शिंदे को पहले दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की प्रबंध निदेशक थी, अब दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. आईएएस एसके जैन को सचिव (कला और संस्कृति) के पद पर नियुक्त किया गया है.

दिल्ली सरकार ने 28 IAS व तीन दानिक्स अधिकारियों के किए तबादले
दिल्ली सरकार ने 28 IAS व तीन दानिक्स अधिकारियों के किए तबादले (etv bharat)

आईएएस सचिन शिंदे पहले एमसीडी में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर थे, अब उन्हें डीटीसी का एमडी और विशेष आयुक्त (परिवहन) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईएएस चंचल यादव पहले सचिव गृह विभाग थे, अब उन्हें आयुक्त टीएंडटी के साथ दिल्ली जेल का आईजी भी बनाया गया है. आईएएस संजीव कुमार मित्तल डीएसआईआईडीसी के एमडी थे, अब उन्हें परिवहन विभाग में सड़क सुरक्षा का विशेष आयुक्त नियुक्त किया गया है. आईएएस अजय कुमार विशेष आयुक्त टीएंडटी के साथ दिल्ली जेल के आईजी का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे थे. उन्हें स्टाफ ऑफिस के मुख्य आयुक्त के साथ सतर्कता विभाग के विशेष आयुक्त का पदभार दिया गया है.

दिल्ली सरकार ने 28 IAS व तीन दानिक्स अधिकारियों के किए तबादले
दिल्ली सरकार ने 28 IAS व तीन दानिक्स अधिकारियों के किए तबादले (etv bharat)

रजनीश कुमार बने मुख्यमंत्री के एडिशनल सेक्रेटरीः दानिक्स अधिकारी अजय कुमार को स्पेशल सेक्रेटरी प्लानिंग से डिप्टी कमिश्नर नॉर्थ ईस्ट बनाया गया है. विकास अहलावत को जीएम डीसीसीडब्ल्यूएस व अतिरिक्त चार्ज जीएम डीएससीएससी से स्पेशल सेक्रेटरी आईटी बनाया गया है. रजनीश कुमार सिंह पहले पीडब्ल्यूडी, पावर, एजुकेशन, हायर एजुकेशन ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन, पब्लिक रिलेशन, रेवेन्यू, फाइनेंस, प्लानिंग, सर्विस, विजिलेंस समेत अन्य की विभागों के मंत्री के सेक्रेटरी थे. अब रजनीश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:

  1. द‍िल्‍ली सरकार के 11 IAS अध‍िकार‍ियों को भेजा बाहर, 11 DANICS अफसरों का भी ट्रांसफर, देखें ल‍िस्‍ट
  2. दिल्ली में चुनाव से पहले 36 IPS और 5 DANIPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें तबादलों की ल‍िस्‍ट

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्‍ट‍िंग का सिलसिला जारी है. अब दिल्ली के सर्विस डिपार्टमेंट की तरफ से दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में कार्यरत 28 सीनियर आईएएस अधिकारी और 3 DANICS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. दिल्ली सर्विस डिपार्टमेंट की तरफ से अधिकारियों के तबादले का नोटिस जारी कर तत्काल प्रभाव से ड्यूटी संभालने को कहा गया है.

सर्विस डिपार्टमेंट के नोटिस के मुताबिक, कुल 28 आईएएस अधिकारियों व तीन दानिक्स अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. दानिक्स अधिकारी राजनीश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है. वह पहले भी आतिशी के एडिशनल सेक्रेटरी थे. दिल्ली सर्विस डिपार्टमेंट की ओर से जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें उच्च पदस्थ आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं, जिनकी नई तैनाती दिल्ली प्रशासन में विभिन्न क्षेत्रों में की गई है.

आईएएस सुधीर कुमार को प्रधान सचिव (विजिलेंस) के पद पर यथावत रखा गया है, साथ ही उन्हें प्रधान सचिव (प्रशासनिक सुधार) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईएएस ननिखिल कुमार को सचिव (राजस्व)-सह-विभागीय आयुक्त (भूमि और भवन) के रूप में तैनात किया गया है. आईएएस शिल्पा शिंदे को पहले दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की प्रबंध निदेशक थी, अब दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. आईएएस एसके जैन को सचिव (कला और संस्कृति) के पद पर नियुक्त किया गया है.

दिल्ली सरकार ने 28 IAS व तीन दानिक्स अधिकारियों के किए तबादले
दिल्ली सरकार ने 28 IAS व तीन दानिक्स अधिकारियों के किए तबादले (etv bharat)

आईएएस सचिन शिंदे पहले एमसीडी में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर थे, अब उन्हें डीटीसी का एमडी और विशेष आयुक्त (परिवहन) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईएएस चंचल यादव पहले सचिव गृह विभाग थे, अब उन्हें आयुक्त टीएंडटी के साथ दिल्ली जेल का आईजी भी बनाया गया है. आईएएस संजीव कुमार मित्तल डीएसआईआईडीसी के एमडी थे, अब उन्हें परिवहन विभाग में सड़क सुरक्षा का विशेष आयुक्त नियुक्त किया गया है. आईएएस अजय कुमार विशेष आयुक्त टीएंडटी के साथ दिल्ली जेल के आईजी का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे थे. उन्हें स्टाफ ऑफिस के मुख्य आयुक्त के साथ सतर्कता विभाग के विशेष आयुक्त का पदभार दिया गया है.

दिल्ली सरकार ने 28 IAS व तीन दानिक्स अधिकारियों के किए तबादले
दिल्ली सरकार ने 28 IAS व तीन दानिक्स अधिकारियों के किए तबादले (etv bharat)

रजनीश कुमार बने मुख्यमंत्री के एडिशनल सेक्रेटरीः दानिक्स अधिकारी अजय कुमार को स्पेशल सेक्रेटरी प्लानिंग से डिप्टी कमिश्नर नॉर्थ ईस्ट बनाया गया है. विकास अहलावत को जीएम डीसीसीडब्ल्यूएस व अतिरिक्त चार्ज जीएम डीएससीएससी से स्पेशल सेक्रेटरी आईटी बनाया गया है. रजनीश कुमार सिंह पहले पीडब्ल्यूडी, पावर, एजुकेशन, हायर एजुकेशन ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन, पब्लिक रिलेशन, रेवेन्यू, फाइनेंस, प्लानिंग, सर्विस, विजिलेंस समेत अन्य की विभागों के मंत्री के सेक्रेटरी थे. अब रजनीश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:

  1. द‍िल्‍ली सरकार के 11 IAS अध‍िकार‍ियों को भेजा बाहर, 11 DANICS अफसरों का भी ट्रांसफर, देखें ल‍िस्‍ट
  2. दिल्ली में चुनाव से पहले 36 IPS और 5 DANIPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें तबादलों की ल‍िस्‍ट
Last Updated : Oct 18, 2024, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.