लखनऊ: उत्तर प्रदेश कैडर से 1989 बैच के आईएएस अधिकारी देवेश चतुर्वेदी की प्रदेश से विदाई तय हो गई है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी लंबे समय से महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालते रहे हैं. केंद्रीय कैबिनेट की नियोक्ता समिति ने उनका केंद्र के कृषि मंत्रालय में सचिव पद पर नियुक्ति दे दी है.
उत्तर प्रदेश में बतौर अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक कर्मचारियों और अफसर संबंधित महत्वपूर्ण आदेश जारी करते रहे हैं. अधिकारी कर्मचारियों के तबादले से लेकर उनके वेतन और सेवा शर्तों को लेकर जो भी महत्वपूर्ण निर्णय होते हैं वह देवेश चतुर्वेदी की कलम से लिए जाते हैं मगर केंद्रीय कृषि मंत्रालय में नियुक्ति के बाद अब उत्तर प्रदेश में इस जिम्मेदारी को कोई अन्य आईएएस अफसर संभालेगा.केंद्र सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कई राज्यों के आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रति नियुक्ति में पदभार दिए गए हैं.
![ias transfer officer devesh chaturvedi transfer from up to center latest update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2024/up-luc-01-dewesh-7210474_07082024075943_0708f_1722997783_1035.jpg)
इसमें सबसे ऊंची पायदान पर 1989 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी देवेश चतुर्वेदी का नाम है. उनके प्रति नियुक्ति संबंधित आदेश बहुत पहले ही हो चुका था. अब विभाग में नियुक्ति मिलने के बाद यह तय हो गया है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश से वह केंद्र सरकार को सेवा देने के लिए चले जाएंगे.
मुख्य सचिव की रेस में भी शामिल था नाम
देवेश चतुर्वेदी का नाम पहले मुख्य सचिव की दौड़ में भी चल रहा था मगर सरकार ने मनोज कुमार सिंह को प्राथमिकता देते हुए देवेश चतुर्वेदी को उनको एक ही पद पर बनाए रखा था. ऐसे में केंद्रीय प्रति नियुक्ति में विभाग मिलन देवेश चतुर्वेदी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
1989 में मिली थी पहली पोस्टिंग, बेहतरीन रहा है करियर
देवेश चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश के बेहतरीन अफसर में से एक रहे हैं.पूरे करियर में उनकी 54 पोस्टिंग हुईं. 21 अगस्त 1989 को उन्होंने इस पद पर ज्वाइनिंग ली थी. पहली बार Dm 15वीं पोस्टिंग में बने थे. उच्च शिक्षा विभाग, आवास विभाग नियोजन विभाग, आवास एवं शहरी विकास, कृषि विभाग अपनी आखिरी पोस्टिंग नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की रही.
एसपी गोयल कब जाएंगे दिल्ली?
अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल भी दिल्ली में प्रति नियुक्ति पा चुके हैं. मगर उनके दिल्ली जाने की चर्चा नहीं की जा रही है. माना जा रहा है कि वह दिल्ली नहीं जाना चाहते हैं.