झालावाड़. जिले के सहायक जिला कलेक्टर व ट्रेनी आईएएस शुभम भैसारे ने बुधवार को शहर की सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान शहर की सड़कों व गलियों में पसरी गंदगी को देख वो नाराज हुए और मौके पर सफाईकर्मियों को बुलाकर उन्हें फटकार लगाई. साथ ही नगर परिषद के सफाई निरीक्षक व जमादार को सफाई व्यवस्था में सुधार करने के लिए पाबंद किया. दरअसल, झालावाड़ नगर परिषद में आयुक्त का पद रिक्त है. ऐसे में ट्रेनी आईएएस शुभम भैसारे को आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. ऐसे में आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालते ही आईएएस भैसारे एक्शन मोड में नजर आए.
सफाईकर्मियों को लगाई फटकार : वहीं, बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान के निरीक्षण के लिए निकले आईएएस शुभम भैसारे ने शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा किया. इस दौरान सड़कों और गलियों में पसरी गंदगी को देख एकदम से नाराज हो गए और मौके पर सफाईकर्मियों को बुलाकार उन्हें जमकर लताड़ गई. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर की सफाई को लेकर यदि किसी भी प्रकार की सफाईकर्मी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित कर्मी को एक माह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं आगे उन्होंने शहरवासियों से अपील की, कि वो भी शहर को साफ व सुंदर बनाए रखने में अपना योगदान दें.
इसे भी पढ़ें - डीग किले में झाडू लगाकर कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने की स्वच्छता फर्स्ट अभियान की शुरुआत
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से नगर परिषद झालावाड़ में सफाई कर्मचारियों के स्थान पर डमी कर्मचारियों के काम करने की शिकायत मिल रही थी. वहीं, मामले को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को आईएस अधिकारी शुभम फील्ड में निरीक्षण के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित सफाई कर्मचारियों को लताड़ लगाई और स्थानीय लोगों से चर्चा की.