ETV Bharat / state

विनोद कुमार सुमन ने संभाला सचिव आपदा प्रबंधन का चार्ज, कहा: मॉनसून में एजेंसियों के बीच करूंगा 'ब्रिज' का काम - conversation with Vinod Kumar Suman - CONVERSATION WITH VINOD KUMAR SUMAN

Conversation With IAS Vinod Kumar Suman उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के नए सचिव आईएएस अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने चार्ज संभाल लिया है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए नई जिम्मेदारियों को लेकर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई है.

Conversation With Vinod Kumar Suman
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव आईएएस अधिकारी विनोद कुमार सुमन से खास बातचीत (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 7:03 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 7:15 PM IST

विनोद कुमार सुमन ने संभाला सचिव आपदा प्रबंधन का चार्ज (VIDEO -ETV BHARAT)

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने मॉनसून के बीच आपदा प्रबंधन सचिव का जिम्मा संभाल रहे आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार सिंह से चार्ज हटाकर आईएएस अधिकारी विनोद कुमार सुमन को आपदा प्रबंधन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. ऐसे में मॉनसून सीजन, आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के लिए पहली और सबसे बड़ी चुनौती है. ईटीवी भारत से बात करते हुए आपदा प्रबंधन सचिव ने इस चुनौती से निपटने की योजनाओं और तरीकों पर जानकारी दी है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा, आपदा प्रबंधन सचिव का पद संभालने के बाद आज पहले दिन उन्होंने आपदा प्रबंधन की अत्यधिक हाईटेक कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने आज ही सभी जिलों के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत भी की. उन्होंने निर्देश दिए कि जिस तरह से तैयारी की गई है, उसकी पूरी तरह से अमलीजामा पहनाया जाए. किसी भी तरह का कोई मिस कोऑर्डिनेशन ना हो, इसका शक्ति से पालन किया जाए.

उन्होंने कहा कि, सचिव आपदा प्रबंधन के रूप में उनका पूरा फोकस है कि वह एक ब्रिज की भूमिका सभी संबंधित एजेंसियों और विभागों के बीच में बना पाए. उन्होंने कहा कि बेहतर सामंजस्य बन पाए, इस तरह से काम करेंगे. आपदा के समय किस तरह से क्विक रिस्पांस करना है, इसको लेकर भी विभागों में किस तरह से कोऑर्डिनेशन होना चाहिए इस पर जोर देंगे. इसके अलावा आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण में किस तरह से नई तकनीक का इस्तेमाल हो और उन्हें किस तरह से आपसी सामंजस्य धरातल पर उतार जाए, इसको लेकर वह काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में शासन स्तर पर बड़ा फेरबदल, कई IAS अफसरों का तबादला, शैलेश बगोली को नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

विनोद कुमार सुमन ने संभाला सचिव आपदा प्रबंधन का चार्ज (VIDEO -ETV BHARAT)

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने मॉनसून के बीच आपदा प्रबंधन सचिव का जिम्मा संभाल रहे आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार सिंह से चार्ज हटाकर आईएएस अधिकारी विनोद कुमार सुमन को आपदा प्रबंधन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. ऐसे में मॉनसून सीजन, आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के लिए पहली और सबसे बड़ी चुनौती है. ईटीवी भारत से बात करते हुए आपदा प्रबंधन सचिव ने इस चुनौती से निपटने की योजनाओं और तरीकों पर जानकारी दी है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा, आपदा प्रबंधन सचिव का पद संभालने के बाद आज पहले दिन उन्होंने आपदा प्रबंधन की अत्यधिक हाईटेक कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने आज ही सभी जिलों के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत भी की. उन्होंने निर्देश दिए कि जिस तरह से तैयारी की गई है, उसकी पूरी तरह से अमलीजामा पहनाया जाए. किसी भी तरह का कोई मिस कोऑर्डिनेशन ना हो, इसका शक्ति से पालन किया जाए.

उन्होंने कहा कि, सचिव आपदा प्रबंधन के रूप में उनका पूरा फोकस है कि वह एक ब्रिज की भूमिका सभी संबंधित एजेंसियों और विभागों के बीच में बना पाए. उन्होंने कहा कि बेहतर सामंजस्य बन पाए, इस तरह से काम करेंगे. आपदा के समय किस तरह से क्विक रिस्पांस करना है, इसको लेकर भी विभागों में किस तरह से कोऑर्डिनेशन होना चाहिए इस पर जोर देंगे. इसके अलावा आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण में किस तरह से नई तकनीक का इस्तेमाल हो और उन्हें किस तरह से आपसी सामंजस्य धरातल पर उतार जाए, इसको लेकर वह काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में शासन स्तर पर बड़ा फेरबदल, कई IAS अफसरों का तबादला, शैलेश बगोली को नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

Last Updated : Jul 3, 2024, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.