ETV Bharat / state

गालीबाज दरोगा: तेरी बीवी को भी घर से उठा ले जाऊंगा, फोन पर दरोगा ने जबरन राजीनामा का दबाव बनाने के दौरान दी धमकी - daroga audio viral in AGRA - DAROGA AUDIO VIRAL IN AGRA

आगरा में प्रशिक्षु महिला दरोगा का मामला शांत नहीं हुआ कि एक और दारोगा की धमकी का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह राजीनामा नहीं करने पर बीवी को भी घर से उठा ले जाने की धमकी दे रहा है. ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस कहकमे में हड़कंप मच गई.

दरोगा की धमकी का ऑडियो वायरल
दरोगा की धमकी का ऑडियो वायरल (PHOTO Source ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 5:26 PM IST

दरोगा का धमकी देने वाला ऑडियो हो रहा जमकर वायरल (Video Source ETV BHARAT)

आगरा: आगरा पुलिस के एक दरोगा का सोशल मीडिया पर कथित एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह ऑडियो थाना एत्मादउद्दौला में तैनात एक दरोगा का बताया जा रहा है. ऑडियो करीब 3 मिनट से ज्यादा समय का है. जिसमें दरोगा फोन करके धमकी और अपशब्द कह रहा है. दरोगा जबरन राजीनामा का दबाव बनाना रहा है. जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. अभी प्रशिक्षु महिला दरोगा का मामला शांत नहीं हुआ कि, एक और मामला हाईलाइट हो गया है. जो पुलिस महकमा की किरकिरी करा रहा है. अभी किसी पीड़ित ने थाना में शिकायत नहीं की है.

बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो एत्मादउद्दौला की रामबाग चौकी पर तैनात एक दरोगा का बताया जा रहा है. जिसमें किसी मामले की जांच के लिए दरोगा ने एक व्यक्ति को कॉल किया है. दरोगा मोबाइल कॉल करके पीड़ित को राजीनामा के लिए बुला रहा है. जिसकी ऑडियो वायरल हो रही है. जिसमें दारोगा कह रहा है कि, कब से फोन कर रहा हूं. फोन क्यों नहीं उठा रहा. इसके साथ ही गालियां भी देता है. कहता है कि, अगर तेरी वजह से जांच में देरी हुई तो तुझे बता दूंगा. तेरी ऐसी तैसी कर दूंगा.

वायरल ऑडियो में दारोगा धमकी दे रहा है कि, तुझे पता नहीं है. क्या कर रहा है और किससे पंगा ले रहा है. जहां पर भी है. वहां आकर मारते मारते ले आऊंगा. इतना नहीं, फोर्स ले आऊंगा. तेरे घर की महिलाओं को भी उठा कर ले आऊंगा. तेरी घरवाली को भी उठा लाऊंगा. अपनी घरवाली से कह दे, एक बार में मेरा फोन उठाए. जो मामला है. उसमें राजीनामा कर ले.

एसीपी छत्ता आदित्य सिंह ने बताया कि, सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल हो रहा है. उसकी शिकायत मिली है. इस ऑडियो की जांच कराई जा रही है. ऑडियो में आवाज दरोगा की है या नहीं, इसकी पुष्टि होने के बाद ही आगे नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका के चक्कर में एक और सीओ की बढ़ी मुश्किलें, महिला डॉक्टर मित्र ने डीजीपी मुख्यालय को सौंपे सबूत - Evidence hand over DGP against CO

दरोगा का धमकी देने वाला ऑडियो हो रहा जमकर वायरल (Video Source ETV BHARAT)

आगरा: आगरा पुलिस के एक दरोगा का सोशल मीडिया पर कथित एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह ऑडियो थाना एत्मादउद्दौला में तैनात एक दरोगा का बताया जा रहा है. ऑडियो करीब 3 मिनट से ज्यादा समय का है. जिसमें दरोगा फोन करके धमकी और अपशब्द कह रहा है. दरोगा जबरन राजीनामा का दबाव बनाना रहा है. जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. अभी प्रशिक्षु महिला दरोगा का मामला शांत नहीं हुआ कि, एक और मामला हाईलाइट हो गया है. जो पुलिस महकमा की किरकिरी करा रहा है. अभी किसी पीड़ित ने थाना में शिकायत नहीं की है.

बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो एत्मादउद्दौला की रामबाग चौकी पर तैनात एक दरोगा का बताया जा रहा है. जिसमें किसी मामले की जांच के लिए दरोगा ने एक व्यक्ति को कॉल किया है. दरोगा मोबाइल कॉल करके पीड़ित को राजीनामा के लिए बुला रहा है. जिसकी ऑडियो वायरल हो रही है. जिसमें दारोगा कह रहा है कि, कब से फोन कर रहा हूं. फोन क्यों नहीं उठा रहा. इसके साथ ही गालियां भी देता है. कहता है कि, अगर तेरी वजह से जांच में देरी हुई तो तुझे बता दूंगा. तेरी ऐसी तैसी कर दूंगा.

वायरल ऑडियो में दारोगा धमकी दे रहा है कि, तुझे पता नहीं है. क्या कर रहा है और किससे पंगा ले रहा है. जहां पर भी है. वहां आकर मारते मारते ले आऊंगा. इतना नहीं, फोर्स ले आऊंगा. तेरे घर की महिलाओं को भी उठा कर ले आऊंगा. तेरी घरवाली को भी उठा लाऊंगा. अपनी घरवाली से कह दे, एक बार में मेरा फोन उठाए. जो मामला है. उसमें राजीनामा कर ले.

एसीपी छत्ता आदित्य सिंह ने बताया कि, सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल हो रहा है. उसकी शिकायत मिली है. इस ऑडियो की जांच कराई जा रही है. ऑडियो में आवाज दरोगा की है या नहीं, इसकी पुष्टि होने के बाद ही आगे नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका के चक्कर में एक और सीओ की बढ़ी मुश्किलें, महिला डॉक्टर मित्र ने डीजीपी मुख्यालय को सौंपे सबूत - Evidence hand over DGP against CO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.