ETV Bharat / state

‘कभी I Love You नहीं..’, अक्षरा सिंह पर पावरस्टार पवन सिंह खुलकर बोले - Pawan Singh

'मैंने किसी को I Love नहीं कहा' अभिनेता से राजनेता बने भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह ने एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ रिश्ते पर खुलकर बोला है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बेबाकी से बात की. पढ़ें पूरी खबर

अक्षरा सिंह और पवन सिंह
अक्षरा सिंह और पवन सिंह (Pawan Singh Akshara Singh (Instagram))
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 3:48 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की काराकाट सीट ने खूब सुर्खियां बटोरी, वजह यहां से भोजपुरी एक्टर पवन सिंह निर्दलीय मैदान में उतरे थे. चुनाव खत्म हुए काफी वक्त बीच चुका है. इस सीट से पवन सिंह को करीब एक लाख वोट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन आखिरी वक्त तक पवन सिंह ने विरोधियों को खूब चोट दिया. लेकिन एक बार फिर से पवन सिंह चर्चा में है, हालांकि इस बार वजह अक्षरा सिंह है.

अपने फैंस के साथ पवन सिंह
अपने फैंस के साथ पवन सिंह (Pawan Singh (Instagram))

अक्षरा के रिश्ते पर क्या बोले पवन : पिछले दिनों एक इंटरव्यू (पॉडकास्ट) में अभिनेता से नेता बने पवन सिंह ने बेबाकी से बात की. उन्होंने अक्षरा सिंह पर भी खुलकर बात की. जब पवन सिंह से एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सौ बात की एक बात जब सब बना कर ही बोलना है तो मैं उस पर सफाई नहीं देना है, मैं नहीं बोलूंगा. हालांकि पवन सिंह ने कहा कि, ''अगर मैं सही हूं तो आपको मेरे हिसाब से ही रहना होगा (औकात में रहना होगा), नहीं तो प्रणाम!. उसकी (अक्षरा सिंह) आत्मा को पता होगा कि पवन सिंह ने उनके साथ क्या किया?.''

अक्षरा सिंह और पवन सिंह
एक इंटरव्यू में बेबाकी से पवन सिंह ने बात की (Pawan Singh Akshara Singh (Instagram))

'किसी को आई लव यू नहीं बोला' : जब उनसे पूछा गया कि पवन सिंह को प्यार था अक्षरा सिंह से?. इस पर अभिनेता ने कहा कि, ''पवन अपने तरफ से जाकर किसी को आई लव यू नहीं बोला है.'' लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने आईलव यू स्वीकार किया है तो पवन सिंह यह सुनकर हंसने लगते हैं.

अक्षरा सिंह और पवन सिंह के बदलते रिश्ते
अक्षरा सिंह और पवन सिंह के बदलते रिश्ते (Pawan Singh Akshara Singh (Instagram))

पवन सिंह का बीजेपी से मोहभंग हुआ? : इस सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि साल 2019 में मुझे दिल्ली पार्टी कार्यालय बुलाया गया था. मुझे कहा गया था कि आपको हावड़ा से चुनाव लड़ना है. 5 दिन दिल्ली में था. टिकट को लेकर टीवी पर नाम भी चलने लगा. लेकिन आप सब जानते है कि क्या हुआ?.

पवन सिंह
पवन सिंह (Pawan Singh (Instagram))

''आखिर पवन सिंह के साथ ऐसा क्यों हुआ? : इसलिए 2024 में मैंने अपनी मां से वादा किया कि चुनाव जरूर लड़ूंगा. लेकिन पार्टी और स्थान कौन सा होगा ये तय नहीं है. फिर पटना से फोन आया कि, हम लोग चाहते हैं कि आपको शत्रुघ्न सिन्हा जी के खिलाफ चुनाव लड़वाएं आसनसोल से.'' तब मैंने कहा था मुझे सोचने दीजिए, मैं अपने परिवार से सलाह ले लूं. दो से तीन दिन बाद मैंने हामी भर दी. लेकिन, 24 घंटे के भीतर ऐसा माहौल बनाया गया कि ''पवन जी आपके गाना को लेकर.." फिर मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ा.

स्त्री- 2 पर क्या बोले पवन सिंह : स्त्री टू की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने कहा कि हमारी फिल्म हीट हुई उसमें पवन सिंह भी है. इस सवाल पर पवन सिंह कहते है कि यह हमारी किस्मत में था. ये मेरे लिए सौभाग्य है. बता दें कि स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पिछले दिनों इस फिल्म ने शाहरूख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

पवन सिंह ने गाया ‘स्त्री 2’ का सॉन्ग ‘आई नहीं’ : इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, एक्टर राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही फिल्म में एक गाना 'आई नहीं' वायरल हो रहा है, जिसे भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने गाया है. इंटरव्यू में पवन ने बताया कि उन्होंने 'आई नहीं' गाने को एक रात में शूट किया था. साथ ही इस गाने को अगले दिन लखनऊ में लॉन्च भी कर दिया गया था.

प्यार से दुश्मनी तक.. पवन सिंह- अक्षरा का रिश्ता : दरअसल, कभी भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह और एकट्रेस अक्षरा सिंह में अच्छी दोस्ती थी. दोस्ती प्यार में बदली और फिर रील लाइफ में भी दोनों ने दो-तीन फिल्में की. लेकिन इस प्रेम कहानी में एक ट्विस्ट आया. पवन सिंह की शादी की खबर से अक्षरा सिंह डिप्रेशन में चली गईं. हालांकि पवन सिंह से जिस लड़की की मौत हो गई. इसके बाद पवन सिंह ने दूसरी शादी ज्योति सिंह से की.

ये भी पढ़ें : 'औकात' विवाद में कूदी अक्षरा सिंह, कहा- आओ एक-एक करके.. सबसे फरिया लेंगे

ये भी पढ़ें : पावर स्टार पवन सिंह के सवाल पर बोलीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह- 'अकेले में देख लेंगे'

ये भी पढ़ें : भड़कीं Akshara Singh, बोलीं- 'मैं कलेजा लेकर पैदा हुई हूं, मुझे किसी का डर नहीं'

ये भी पढ़ें : रो रोकर बोलीं अक्षरा सिंह.. इस तरह झूठ में बदनाम मत करो

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की काराकाट सीट ने खूब सुर्खियां बटोरी, वजह यहां से भोजपुरी एक्टर पवन सिंह निर्दलीय मैदान में उतरे थे. चुनाव खत्म हुए काफी वक्त बीच चुका है. इस सीट से पवन सिंह को करीब एक लाख वोट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन आखिरी वक्त तक पवन सिंह ने विरोधियों को खूब चोट दिया. लेकिन एक बार फिर से पवन सिंह चर्चा में है, हालांकि इस बार वजह अक्षरा सिंह है.

अपने फैंस के साथ पवन सिंह
अपने फैंस के साथ पवन सिंह (Pawan Singh (Instagram))

अक्षरा के रिश्ते पर क्या बोले पवन : पिछले दिनों एक इंटरव्यू (पॉडकास्ट) में अभिनेता से नेता बने पवन सिंह ने बेबाकी से बात की. उन्होंने अक्षरा सिंह पर भी खुलकर बात की. जब पवन सिंह से एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सौ बात की एक बात जब सब बना कर ही बोलना है तो मैं उस पर सफाई नहीं देना है, मैं नहीं बोलूंगा. हालांकि पवन सिंह ने कहा कि, ''अगर मैं सही हूं तो आपको मेरे हिसाब से ही रहना होगा (औकात में रहना होगा), नहीं तो प्रणाम!. उसकी (अक्षरा सिंह) आत्मा को पता होगा कि पवन सिंह ने उनके साथ क्या किया?.''

अक्षरा सिंह और पवन सिंह
एक इंटरव्यू में बेबाकी से पवन सिंह ने बात की (Pawan Singh Akshara Singh (Instagram))

'किसी को आई लव यू नहीं बोला' : जब उनसे पूछा गया कि पवन सिंह को प्यार था अक्षरा सिंह से?. इस पर अभिनेता ने कहा कि, ''पवन अपने तरफ से जाकर किसी को आई लव यू नहीं बोला है.'' लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने आईलव यू स्वीकार किया है तो पवन सिंह यह सुनकर हंसने लगते हैं.

अक्षरा सिंह और पवन सिंह के बदलते रिश्ते
अक्षरा सिंह और पवन सिंह के बदलते रिश्ते (Pawan Singh Akshara Singh (Instagram))

पवन सिंह का बीजेपी से मोहभंग हुआ? : इस सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि साल 2019 में मुझे दिल्ली पार्टी कार्यालय बुलाया गया था. मुझे कहा गया था कि आपको हावड़ा से चुनाव लड़ना है. 5 दिन दिल्ली में था. टिकट को लेकर टीवी पर नाम भी चलने लगा. लेकिन आप सब जानते है कि क्या हुआ?.

पवन सिंह
पवन सिंह (Pawan Singh (Instagram))

''आखिर पवन सिंह के साथ ऐसा क्यों हुआ? : इसलिए 2024 में मैंने अपनी मां से वादा किया कि चुनाव जरूर लड़ूंगा. लेकिन पार्टी और स्थान कौन सा होगा ये तय नहीं है. फिर पटना से फोन आया कि, हम लोग चाहते हैं कि आपको शत्रुघ्न सिन्हा जी के खिलाफ चुनाव लड़वाएं आसनसोल से.'' तब मैंने कहा था मुझे सोचने दीजिए, मैं अपने परिवार से सलाह ले लूं. दो से तीन दिन बाद मैंने हामी भर दी. लेकिन, 24 घंटे के भीतर ऐसा माहौल बनाया गया कि ''पवन जी आपके गाना को लेकर.." फिर मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ा.

स्त्री- 2 पर क्या बोले पवन सिंह : स्त्री टू की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने कहा कि हमारी फिल्म हीट हुई उसमें पवन सिंह भी है. इस सवाल पर पवन सिंह कहते है कि यह हमारी किस्मत में था. ये मेरे लिए सौभाग्य है. बता दें कि स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पिछले दिनों इस फिल्म ने शाहरूख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

पवन सिंह ने गाया ‘स्त्री 2’ का सॉन्ग ‘आई नहीं’ : इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, एक्टर राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही फिल्म में एक गाना 'आई नहीं' वायरल हो रहा है, जिसे भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने गाया है. इंटरव्यू में पवन ने बताया कि उन्होंने 'आई नहीं' गाने को एक रात में शूट किया था. साथ ही इस गाने को अगले दिन लखनऊ में लॉन्च भी कर दिया गया था.

प्यार से दुश्मनी तक.. पवन सिंह- अक्षरा का रिश्ता : दरअसल, कभी भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह और एकट्रेस अक्षरा सिंह में अच्छी दोस्ती थी. दोस्ती प्यार में बदली और फिर रील लाइफ में भी दोनों ने दो-तीन फिल्में की. लेकिन इस प्रेम कहानी में एक ट्विस्ट आया. पवन सिंह की शादी की खबर से अक्षरा सिंह डिप्रेशन में चली गईं. हालांकि पवन सिंह से जिस लड़की की मौत हो गई. इसके बाद पवन सिंह ने दूसरी शादी ज्योति सिंह से की.

ये भी पढ़ें : 'औकात' विवाद में कूदी अक्षरा सिंह, कहा- आओ एक-एक करके.. सबसे फरिया लेंगे

ये भी पढ़ें : पावर स्टार पवन सिंह के सवाल पर बोलीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह- 'अकेले में देख लेंगे'

ये भी पढ़ें : भड़कीं Akshara Singh, बोलीं- 'मैं कलेजा लेकर पैदा हुई हूं, मुझे किसी का डर नहीं'

ये भी पढ़ें : रो रोकर बोलीं अक्षरा सिंह.. इस तरह झूठ में बदनाम मत करो

Last Updated : Sep 11, 2024, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.