ETV Bharat / state

मसूरी में चोरों के हौसले बुलंद, पांच कारों के तोड़े शीशे, हाइब्रिड बैटरियां लेकर हुए फुर्र - battery stolen from car - BATTERY STOLEN FROM CAR

battery stolen from car in Mussoorie मसूरी में चोरों द्वारा चार पहिया गाड़ियों के शीशे तोड़कर हाइब्रिड बैटरियां चोरी की गई हैं. घटना के बाद पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश है. कार स्वामियों ने सरकार से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

battery stolen from car in Mussoorie
मसूरी में चोरों ने कार के शीशे तोड़कर हाइब्रिड बैटरियां की चोरी (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 17, 2024, 8:05 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में आज इंदिरा कॉलोनी और सांझा दरबार के पास से चोरों ने करीब पांच गाड़ियों के शीशे तोड़कर हाइब्रिड बैटरियां और अन्य सामान पर हाथ साफ किया है. घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द चोरी का खुलासा करने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है.

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगाले. कार स्वामी जसबीर और अजीत रावत ने बताया कि देर रात उन्होंने इंदिरा कॉलोनी के पास रोज की तरह अपनी कार को पार्क किया था, लेकिन जब सुबह वह अपनी गाड़ी के पास आए तो, गाड़ी का आगे वाला शीशा टूटा हुआ था और हाइब्रिड बैटरी के साथ-साथ अन्य सामान गायब था. उन्होंने कहा कि एक हाइब्रिड बैटरी की किमत 80 से 90 हजार रुपए है. बिना हाइब्रिड बैटरी के कार स्टार्ट भी नहीं हो सकती है.

कार स्वामियों ने बताया कि अन्य चार गाड़ियों के भी शीशे तोड़कर हाइब्रिड बैटरियों को चोरी किया गया है. साथ ही एक कार में रखा आईफोन भी गायब हो गया. पहले भी कई गाड़ियों की हाइब्रिड बैटरियां चोरी हो चुकी हैं, जिसको लेकर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने बताया कि अगर जल्द चोरी का खुलासा नहीं किया गया तो, क्षेत्र के लोग आंदोलन करेंगे.

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

मसूरी: उत्तराखंड में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में आज इंदिरा कॉलोनी और सांझा दरबार के पास से चोरों ने करीब पांच गाड़ियों के शीशे तोड़कर हाइब्रिड बैटरियां और अन्य सामान पर हाथ साफ किया है. घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द चोरी का खुलासा करने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है.

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगाले. कार स्वामी जसबीर और अजीत रावत ने बताया कि देर रात उन्होंने इंदिरा कॉलोनी के पास रोज की तरह अपनी कार को पार्क किया था, लेकिन जब सुबह वह अपनी गाड़ी के पास आए तो, गाड़ी का आगे वाला शीशा टूटा हुआ था और हाइब्रिड बैटरी के साथ-साथ अन्य सामान गायब था. उन्होंने कहा कि एक हाइब्रिड बैटरी की किमत 80 से 90 हजार रुपए है. बिना हाइब्रिड बैटरी के कार स्टार्ट भी नहीं हो सकती है.

कार स्वामियों ने बताया कि अन्य चार गाड़ियों के भी शीशे तोड़कर हाइब्रिड बैटरियों को चोरी किया गया है. साथ ही एक कार में रखा आईफोन भी गायब हो गया. पहले भी कई गाड़ियों की हाइब्रिड बैटरियां चोरी हो चुकी हैं, जिसको लेकर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने बताया कि अगर जल्द चोरी का खुलासा नहीं किया गया तो, क्षेत्र के लोग आंदोलन करेंगे.

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.