ETV Bharat / state

पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, काले रंग को लेकर महिला को किया जाता था प्रताड़ित - chas wife killed by husband

Husband killed wife in Bokaro. बोकारो में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पत्नी का रंग काला होने के कारण अक्सर विवाद होता था. इसे लेकर दहेज की भी मांग की जा रही थी. इसी विवाद में महिला की हत्या कर दी गयी.

Husband killed wife in Bokaro
Husband killed wife in Bokaro
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2024, 1:54 PM IST

परिजनों का बयान

बोकारो: पत्नी के काले रंग से परेशान होकर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. क्रूर पति ने पहले तो अपनी बेटी के सामने ही पत्नी को थाली से पीट-पीटकर घायल कर दिया, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद मृतिका के पिता ने अपने दामाद और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है, साथ ही कहा है कि वे लोग उनकी बेटी के काले रंग से परेशान थे. यह घटना जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी गांव में घटी. मृतक की बेटी ने भी कहा है कि इस घटना को उसके पिता ने अंजाम दिया है.

दहेज और सामान की लगातार की जा रही थी मांग

जानकारी के अनुसार, महुदा थाना क्षेत्र के भुरंगिया निवासी रिंकी देवी की शादी 10 वर्ष पूर्व पुपुनकी गोप टोला निवासी उमेश गोप से हुई थी. शादी के बाद से ही रिंकी देवी के रंग को लेकर विवाद चल रहा था और इसी विवाद के चलते लगातार दहेज और सामान की मांग की जा रही थी. इस मामले को लेकर समाज और थाना में कई बार पंचायत भी हुई.

रिंकी देवी के पिता जिलेश्वर गोप ने बताया कि 22 फरवरी को उन्होंने अपनी बेटी को ससुराल भेजा था लेकिन रात में ही पुलिस ने बेटी की मौत की सूचना दी. पिता ने बताया कि मेरे दामाद और उसके परिवार वालों ने मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी.

रंग काला होने के कारण था विवाद

मृतक की बहन ने यह भी बताया कि उसका रंग काला होने के कारण आए दिन विवाद होता रहता था और इसी के चलते पहले भी उन लोगों ने उसे पीटा था और कल उसकी हत्या कर दी. पीड़ित परिवार ने दामाद समेत पूरे परिवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.

यह भी पढ़ें: शराब के नशे में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, शव घर में छोड़कर भागा

यह भी पढ़ें: पति ने पत्नी की गला दबा कर की हत्या, घटना के बाद बच्चों को लेकर हुआ फरार

यह भी पढ़ें: लातेहार में आपसी विवाद में पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

परिजनों का बयान

बोकारो: पत्नी के काले रंग से परेशान होकर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. क्रूर पति ने पहले तो अपनी बेटी के सामने ही पत्नी को थाली से पीट-पीटकर घायल कर दिया, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद मृतिका के पिता ने अपने दामाद और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है, साथ ही कहा है कि वे लोग उनकी बेटी के काले रंग से परेशान थे. यह घटना जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी गांव में घटी. मृतक की बेटी ने भी कहा है कि इस घटना को उसके पिता ने अंजाम दिया है.

दहेज और सामान की लगातार की जा रही थी मांग

जानकारी के अनुसार, महुदा थाना क्षेत्र के भुरंगिया निवासी रिंकी देवी की शादी 10 वर्ष पूर्व पुपुनकी गोप टोला निवासी उमेश गोप से हुई थी. शादी के बाद से ही रिंकी देवी के रंग को लेकर विवाद चल रहा था और इसी विवाद के चलते लगातार दहेज और सामान की मांग की जा रही थी. इस मामले को लेकर समाज और थाना में कई बार पंचायत भी हुई.

रिंकी देवी के पिता जिलेश्वर गोप ने बताया कि 22 फरवरी को उन्होंने अपनी बेटी को ससुराल भेजा था लेकिन रात में ही पुलिस ने बेटी की मौत की सूचना दी. पिता ने बताया कि मेरे दामाद और उसके परिवार वालों ने मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी.

रंग काला होने के कारण था विवाद

मृतक की बहन ने यह भी बताया कि उसका रंग काला होने के कारण आए दिन विवाद होता रहता था और इसी के चलते पहले भी उन लोगों ने उसे पीटा था और कल उसकी हत्या कर दी. पीड़ित परिवार ने दामाद समेत पूरे परिवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.

यह भी पढ़ें: शराब के नशे में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, शव घर में छोड़कर भागा

यह भी पढ़ें: पति ने पत्नी की गला दबा कर की हत्या, घटना के बाद बच्चों को लेकर हुआ फरार

यह भी पढ़ें: लातेहार में आपसी विवाद में पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.