ETV Bharat / state

पैसों की डिमांड पूरी नहीं हुई, पति ने पत्नी को मार डाला, हरियाणा में ख़ौफ़नाक वारदात - SIRSA WIFE MURDER

हरियाणा के सिरसा में पैसों की डिमांड पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी का बेरहमी से मर्डर कर डाला. आरोपी पति फरार है.

Husband kills wife in Sirsa after his demand for money is not met
हरियाणा में ख़ौफ़नाक वारदात (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 20, 2024, 3:45 PM IST

सिरसा : हरियाणा के सिरसा में ख़ौफ़नाक वारदात हुई है. यहां पैसों की डिमांड पूरी ना होने पर एक पति ने बेरहमी से पत्नी की हत्या कर डाली. आरोपी पति वारदात के बाद से फरार है.

पति ने पत्नी की हत्या की : सिरसा के प्रीत नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही विवाहिता की उसके पति ने सिर में तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी. मृतका मूल रूप से भूना गांव की रहने वाली थी. पिछले एक महीने से मृतक महिला हरप्रीत कौर अपने पति के साथ प्रीत नगर में किराए के मकान में रह रही थी. हरप्रीत के विवाह को 18 वर्ष हो चुके थे. विवाह के बाद से ही पैसों की मांग को लेकर घरेलू कलह चल रहा था. आरोप है कि मृतका का पति नशेड़ी है. वो पैसे की मांग करता था. पैसे नहीं मिलने पर तैश में आकर उसने हरप्रीत के सिर पर तेजधार हथियार से वार किया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. मृतका के पिता और भाई ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पैसे ना देने पर हत्या की गई है. उन्होंने आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने मृतक महिला के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

सिरसा में पति ने पत्नी की हत्या की (Etv Bharat)

आरोपी पति की तलाश जारी : वहीं इस मामले में जांच अधिकारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना मिली थी जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मृतक हरप्रीत कौर के पिता के बयान के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया जाएगा.

सिरसा : हरियाणा के सिरसा में ख़ौफ़नाक वारदात हुई है. यहां पैसों की डिमांड पूरी ना होने पर एक पति ने बेरहमी से पत्नी की हत्या कर डाली. आरोपी पति वारदात के बाद से फरार है.

पति ने पत्नी की हत्या की : सिरसा के प्रीत नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही विवाहिता की उसके पति ने सिर में तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी. मृतका मूल रूप से भूना गांव की रहने वाली थी. पिछले एक महीने से मृतक महिला हरप्रीत कौर अपने पति के साथ प्रीत नगर में किराए के मकान में रह रही थी. हरप्रीत के विवाह को 18 वर्ष हो चुके थे. विवाह के बाद से ही पैसों की मांग को लेकर घरेलू कलह चल रहा था. आरोप है कि मृतका का पति नशेड़ी है. वो पैसे की मांग करता था. पैसे नहीं मिलने पर तैश में आकर उसने हरप्रीत के सिर पर तेजधार हथियार से वार किया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. मृतका के पिता और भाई ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पैसे ना देने पर हत्या की गई है. उन्होंने आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने मृतक महिला के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

सिरसा में पति ने पत्नी की हत्या की (Etv Bharat)

आरोपी पति की तलाश जारी : वहीं इस मामले में जांच अधिकारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना मिली थी जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मृतक हरप्रीत कौर के पिता के बयान के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया जाएगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, हिसार में 7.8 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान, 16 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

ये भी पढ़ें : हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा लिफ्ट में फंसे, मच गया हड़कंप, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें : दिल्ली, एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर जोरदार सियासी घमासान, क्या कहते हैं पराली जलाने के आंकड़े ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.