ETV Bharat / state

पति ने पहले पत्नी की हत्या की फिर खुद भी लगाई फांसी - Bhilai Crime News - BHILAI CRIME NEWS

Bhilai Crime News भिलाई के उतई में एक ही घर के दो लोगों की मौत से पूरे इलाके में मातम छा गया है. घटना उतई की है. यहां पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी फिर खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

BHILAI CRIME NEWS
उतई में हत्या और खुदकुशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 15, 2024, 1:19 PM IST

भिलाई\दुर्ग: उतई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. खोपली गांव निवासी हेंगल बंजारे ने अपने पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी को मारने के बाद आरोपी पति ने खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

पति फंदे पर जमीन पर पत्नी की लाश: पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि खोपली गांव निवासी हिंगल बंजारे शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ खेत में गया हुआ था. देर शाम तक दोनों वापस नहीं लौटे तो घर के लोग उन्हें खोजते खेत पहुंचे. खेत में एक पंप हाउस भी बनाया गया है. उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दीवार पर बने छेद से अंदर झांककर देखा. जिसके बाद घरवालों के होश उड़ गए. पति फंदे पर लटका हुआ था और उसकी पत्नी की खून से लथपथ लाश नीचे जमीन पर पड़ी थी.

देर रात 10 बजे घटना की सूचना मिली. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दरवाजा तोड़ने की काफी कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद छेनी हथोड़ी के सहारे दरवाजे में छेद किया गया. स्टोर रूम में रखे फावड़े से पत्नी पर हमला करने के बाद आरोपी पति के खुदकुशी की आशंका है. जांच की जा रही है.- मनीष शर्मा, उतई थाना प्रभारी

पुलिस कर रही जांच: स्टोर रूम का दरवाजा और दीवार काफी मजबूत होने से टूट नहीं रही थी. गांव के लोगों की मदद से कई घंटों की मसक्कत के बाद देर रात एक बजे दीवार में होल करके और दरवाजा तोड़कर पुलिस स्टोर रूम के अंदर पहुंची. इस दौरान एसडीओपी पाटन और उतई पुलिस मौके पर मौजूद रही. पुलिस ने स्टोर रूम को सील कर दिया है.दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पति ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मृतक के बेटे और परिवार वालों से पूछताछ कर रही है.

मुंगेली में 7 फेरे लेने वाली पत्नी निकली बेवफा, आशिक की मोहब्बत में पति को दिया जहर - Wife murdered husband in Mungeli
बलौदाबाजार में प्रेमी जोड़े की स्कूल में मिली लाश, मर्डर या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Balodabazar news
मां और बेटी की एक ही फंदे पर लटकी मिली लाश, सालभर पहले भाई ने की थी खुदकुशी - MOTHER DAUGHTER DEAD BODY FOUND



भिलाई\दुर्ग: उतई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. खोपली गांव निवासी हेंगल बंजारे ने अपने पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी को मारने के बाद आरोपी पति ने खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

पति फंदे पर जमीन पर पत्नी की लाश: पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि खोपली गांव निवासी हिंगल बंजारे शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ खेत में गया हुआ था. देर शाम तक दोनों वापस नहीं लौटे तो घर के लोग उन्हें खोजते खेत पहुंचे. खेत में एक पंप हाउस भी बनाया गया है. उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दीवार पर बने छेद से अंदर झांककर देखा. जिसके बाद घरवालों के होश उड़ गए. पति फंदे पर लटका हुआ था और उसकी पत्नी की खून से लथपथ लाश नीचे जमीन पर पड़ी थी.

देर रात 10 बजे घटना की सूचना मिली. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दरवाजा तोड़ने की काफी कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद छेनी हथोड़ी के सहारे दरवाजे में छेद किया गया. स्टोर रूम में रखे फावड़े से पत्नी पर हमला करने के बाद आरोपी पति के खुदकुशी की आशंका है. जांच की जा रही है.- मनीष शर्मा, उतई थाना प्रभारी

पुलिस कर रही जांच: स्टोर रूम का दरवाजा और दीवार काफी मजबूत होने से टूट नहीं रही थी. गांव के लोगों की मदद से कई घंटों की मसक्कत के बाद देर रात एक बजे दीवार में होल करके और दरवाजा तोड़कर पुलिस स्टोर रूम के अंदर पहुंची. इस दौरान एसडीओपी पाटन और उतई पुलिस मौके पर मौजूद रही. पुलिस ने स्टोर रूम को सील कर दिया है.दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पति ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मृतक के बेटे और परिवार वालों से पूछताछ कर रही है.

मुंगेली में 7 फेरे लेने वाली पत्नी निकली बेवफा, आशिक की मोहब्बत में पति को दिया जहर - Wife murdered husband in Mungeli
बलौदाबाजार में प्रेमी जोड़े की स्कूल में मिली लाश, मर्डर या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Balodabazar news
मां और बेटी की एक ही फंदे पर लटकी मिली लाश, सालभर पहले भाई ने की थी खुदकुशी - MOTHER DAUGHTER DEAD BODY FOUND



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.