सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक शादीशुदा महिला पिछले डेढ़ साल से अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. जिससे नाराज पति ने पत्नी के लिव इन पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया. मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने 2 घंटे के भीतर आरोपी पति को कालका से गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस की जांच में पता लगा है कि महिला काफी समय से अपने पति से अलग रह रही थी और लिव इन रिलेशनशिप में प्रेमी संग रह रही थी. महिला ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी करीब 25 साल पहले हुई थी, लेकिन उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. जिसकी वजह से वह 9 सालों से अपने पति से अलग रह रही थी.
पुलिस को महिला ने बताया है कि वह करीब डेढ़ साल से अपने लिव इन रिलेशनशिप में पार्टनर के साथ रह रही थी. उसका पति पिछले दो-तीन दिनों से कुल्हाड़ी लेकर सब्जी मंडी के आसपास घूम रहा था. दो-तीन दिन पहले उसके पति और प्रेमी में बहसबाजी भी हुई थी. इस दौरान उसके पति ने महिला के प्रेमी को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि मंगलवार को रात को वह और उसका प्रेमी अलग-अलग कमरे में सोये हुए थे. इसी बीच उसका पति कमरे में आया और मौका देखकर सोते हुए उसके बॉयफ्रेंड पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
अगली सुबह जब उसने ड्यूटी पर जाने के लिए अपने लिव इन पार्टनर को आवाज लगाई, लेकिन उसकी कोई आवाज नहीं आई. जब महिला ने कमरे में जाकर देखा तो वह चारपाई के पास बैठा हुआ था. महिला ने उसे उठाने की कोशिश की, इस दौरान उसका शरीर खून से लथपथ हालत में देखकर उसके होश उड़ गए और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी.
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने के 2 घंटे के भीतर ही आरोपी को कालका हरियाणा से गिरफ्तार किया है. मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है. यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रह रहा है. ऐसे में पुलिस गहनता से मामले को लेकर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू के बंजार में महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस