ETV Bharat / state

Rajasthan: आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, सामने आई रूह कंपाने वाली सच्चाई - MURDER CASE

जोधपुर में पति ने की पत्नी की हत्या. मामले की जांच में जुटी पुलिस.

ETV BHARAT JODHPUR
पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट (ETV BHARAT JODHPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 11:55 AM IST

जोधपुर : शहर के रातानाड़ा बस्ती में आपसी विवाद के बाद एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. साथ ही वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए. एसीपी हेमंत कलाल ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी पति अजय फरार हो गया है. पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है. उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

एसीपी ने बताया कि रतनाड़ा हरिजन बस्ती निवासी आरोपी अजय नगर निगम में काम करता है. उसका उसकी पत्नी से अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है. वहीं, अजय के बेटे अपनी मौसी के घर गए थे, जब बुधवार की सुबह वहां से लौटे तो मां को घर में निढाल पाया और शरीर पर कंबल डाला था. हालांकि, जब कंबल हटाकर देखा तो सिर से खून बह रहा था.

जोधपुर में पति ने की पत्नी की हत्या (ETV BHARAT JODHPUR)

इसे भी पढ़ें - युवक की चाकू घोंपकर हत्या : 42 घंटे तक दोनों पक्षों में तनाव, तीसरे दिन माने परिजन

वहीं, बच्चों ने बस्ती के अध्यक्ष राजेश तेजी को इसकी सूचना दी, जिस पर तेजी ने रातानाड़ा थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया, लेकिन इस बीच कहीं भी अजय मौजूद नहीं रहा. इधर, सूचना के बाद रातानाड़ा थानाधिकारी प्रदीप दंगा, एयरपोर्ट थाना अधिकारी हनुमान चौधरी, एसीपी हेमंत कलाल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि आरोपी ने मृतका के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया था, जिसके चलते वो मौके पर ही ढेर हो गई. यह घटना देर रात या अलसुबह की हो सकती है.

जोधपुर : शहर के रातानाड़ा बस्ती में आपसी विवाद के बाद एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. साथ ही वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए. एसीपी हेमंत कलाल ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी पति अजय फरार हो गया है. पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है. उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

एसीपी ने बताया कि रतनाड़ा हरिजन बस्ती निवासी आरोपी अजय नगर निगम में काम करता है. उसका उसकी पत्नी से अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है. वहीं, अजय के बेटे अपनी मौसी के घर गए थे, जब बुधवार की सुबह वहां से लौटे तो मां को घर में निढाल पाया और शरीर पर कंबल डाला था. हालांकि, जब कंबल हटाकर देखा तो सिर से खून बह रहा था.

जोधपुर में पति ने की पत्नी की हत्या (ETV BHARAT JODHPUR)

इसे भी पढ़ें - युवक की चाकू घोंपकर हत्या : 42 घंटे तक दोनों पक्षों में तनाव, तीसरे दिन माने परिजन

वहीं, बच्चों ने बस्ती के अध्यक्ष राजेश तेजी को इसकी सूचना दी, जिस पर तेजी ने रातानाड़ा थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया, लेकिन इस बीच कहीं भी अजय मौजूद नहीं रहा. इधर, सूचना के बाद रातानाड़ा थानाधिकारी प्रदीप दंगा, एयरपोर्ट थाना अधिकारी हनुमान चौधरी, एसीपी हेमंत कलाल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि आरोपी ने मृतका के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया था, जिसके चलते वो मौके पर ही ढेर हो गई. यह घटना देर रात या अलसुबह की हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.