कानपुर: यूपी के कानपुर साउथ के बर्रा थाना क्षेत्र के पिपौरी गांव के रहने वाले प्रहलाद ने बुधवार सुबह अपनी पत्नी शशि की प्रॉपर्टी विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रहलाद झांसी रेलवे लाइन पर जाकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने कोशिश की. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रहलाद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी अनुसार, प्रहलाद के दो बेटे है. दोनों ही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है. आरोपी प्रहलाद का छोटा बेटा आदित्य अपनी पत्नी के साथ कानपुर से बाहर रहकर नौकरी करता है. वहीं, उसका बड़ा बेटा सत्येंद्र और उसकी पत्नी प्रहलाद के साथ ही घर पर रहते है.
आरोपी प्रहलाद के बड़े बेटे सत्येंद्र और उसकी बहू ने बताया कि पिता अपना पुराना घर बेचना चाहते हैं, जबकि मां उसे दोनों बेटों को देना चाहती थीं. इसी बात को लेकर पापा और मम्मी में आज झगड़ा शुरू हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि पास में रखी कुल्हाड़ी पापा ने मम्मी के मार दी, जिससे मम्मी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद पापा झांसी रेलवे लाइन के किनारे पहुंचकर ट्रेन के आगे कूद गए, जिससे वह घायल हो गए.
वहीं, पूरे मामले में गुजैनी थाना अध्यक्ष विनय तिवारी ने बताया कि मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी मिली है. परिवार वालो से पूछताछ की जा रही है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: पति ने दिया तीन तलाक, हलाला के नाम पर नंदोई ने किया रेप, दोनों गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: कानपुर में बंधक बनाकर रेप; बहन जी कहकर ऑटो चालक ने फंसाया, घर ले जाकर की वारदात