ETV Bharat / state

घरेलू कलह में पत्नी ने खाया जहर, होमगार्ड ड्यूटी से अस्पताल निकला, एक्सीडेंट में मौत; इलाज के दौरान पत्नी ने भी तोड़ा दम - Wife also died after husband death - WIFE ALSO DIED AFTER HUSBAND DEATH

घरेलू कलह में बात इतनी बढ़ी कि पूरा परिवार ही उजड़ गया. पत्नी ने खुदकुशी का प्रयास किया तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं सूचना पर बाइक से अस्पताल के लिए निकला पति हादसे में जान गंवा बैठा. पत्नी की भी बाद में मौत हो गई.

घरेलू कलह में बात इतनी बढ़ी कि पूरा परिवार ही उजड़ गया.
घरेलू कलह में बात इतनी बढ़ी कि पूरा परिवार ही उजड़ गया. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 5:50 PM IST

मुरादाबाद : घरेलू कलह में बात इतनी बढ़ी कि पूरा परिवार ही उजड़ गया. घटना जिले के मझोला थाना क्षेत्र की है. पत्नी ने होमगार्ड पति से झगड़े के बाद जहर खा लिया. इससे पहले पति ड्यूटी के लिए निकल चुका था. वहां उसे सूचना मिली कि पत्नी की हालत गंभीर है और वह अस्पताल में भर्ती है. होमगार्ड आनन फानन में अस्पताल के लिए भागा, लेकिन रास्ते में दलपतपुर टोल के पास ट्रक ने चपेट में ले लिया. होमगार्ड की कुछ देर बाद ही मौत हो गई. उधर पत्नी ने भी एक घंटे बाद दम तोड़ दिया. दंपति के 4 बच्चे हैं. पल भर में ही बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया.

बताते हैं कि होमगार्ड नवल सिंह और उसकी पत्नी दीपमाला के बीच अक्सर झगड़ा होता था. गुरुवार को भी यही हुआ. नवल से दीपमाला का झगड़ा हुआ. इसके बाद नवल ड्यूटी पर निकल गया. नवल की तैनाती मूंढापांडे थाने में थी. इधर पत्नी ने रात में जहर खा लिया. दीपमाला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर नवल को भी इसकी सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही नवल अस्पताल के लिए जल्दबाजी में निकला. दलपतपुर टोल प्लाजा पर शुक्रवार सुबह ट्रक ने नवल की बाइक में टक्कर मार दी. नवल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. रात में ही करीब ढाई बजे उसकी मौत हो गई. इधर निजी अस्पताल में भर्ती दीपमाला ने भी इसके एक घंटे बाद करीब साढ़े तीन बजे दम तोड़ दिया. पति-पत्नी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

होमगार्ड नवल की पत्नी दीपमाला अपने मायके पीतल नगरी, कटघर से 4 दिन पहले ही लौटी थी. वह परिवार में इकलौती बेटी थी. दोनों के 4 बच्चे हैं सुहानी (14), अंजली (12), विराट (9) और दीपांशु (6). सभी मझोला थाना क्षेत्र के चाउ की बस्ती लाइनपार में रहते थे. बताते हैं कि पति-पत्नी दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. पति-पत्नी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

मुरादाबाद : घरेलू कलह में बात इतनी बढ़ी कि पूरा परिवार ही उजड़ गया. घटना जिले के मझोला थाना क्षेत्र की है. पत्नी ने होमगार्ड पति से झगड़े के बाद जहर खा लिया. इससे पहले पति ड्यूटी के लिए निकल चुका था. वहां उसे सूचना मिली कि पत्नी की हालत गंभीर है और वह अस्पताल में भर्ती है. होमगार्ड आनन फानन में अस्पताल के लिए भागा, लेकिन रास्ते में दलपतपुर टोल के पास ट्रक ने चपेट में ले लिया. होमगार्ड की कुछ देर बाद ही मौत हो गई. उधर पत्नी ने भी एक घंटे बाद दम तोड़ दिया. दंपति के 4 बच्चे हैं. पल भर में ही बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया.

बताते हैं कि होमगार्ड नवल सिंह और उसकी पत्नी दीपमाला के बीच अक्सर झगड़ा होता था. गुरुवार को भी यही हुआ. नवल से दीपमाला का झगड़ा हुआ. इसके बाद नवल ड्यूटी पर निकल गया. नवल की तैनाती मूंढापांडे थाने में थी. इधर पत्नी ने रात में जहर खा लिया. दीपमाला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर नवल को भी इसकी सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही नवल अस्पताल के लिए जल्दबाजी में निकला. दलपतपुर टोल प्लाजा पर शुक्रवार सुबह ट्रक ने नवल की बाइक में टक्कर मार दी. नवल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. रात में ही करीब ढाई बजे उसकी मौत हो गई. इधर निजी अस्पताल में भर्ती दीपमाला ने भी इसके एक घंटे बाद करीब साढ़े तीन बजे दम तोड़ दिया. पति-पत्नी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

होमगार्ड नवल की पत्नी दीपमाला अपने मायके पीतल नगरी, कटघर से 4 दिन पहले ही लौटी थी. वह परिवार में इकलौती बेटी थी. दोनों के 4 बच्चे हैं सुहानी (14), अंजली (12), विराट (9) और दीपांशु (6). सभी मझोला थाना क्षेत्र के चाउ की बस्ती लाइनपार में रहते थे. बताते हैं कि पति-पत्नी दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. पति-पत्नी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें :कहासुनी के बाद पति खो बैठा आपा, पत्नी पर फेंका एसिड फिर खुदकुशी का किया प्रयास, दोनों की हालत गंभीर - Husband Throws Acid On Wife

यह भी पढ़ें :वाराणसी में डिजिटल अरेस्ट कर 10 लाख 48 हजार की धोखाधड़ी, मुरादाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ठगे 11 लाख - Digital Arrest Tax Fraud

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.