ETV Bharat / state

नाजायज संबंध का पत्नी करती थी विरोध, पति ने आयरन ग्राइंडर से काट दिया गला - Wife throat cut Maharajganj - WIFE THROAT CUT MAHARAJGANJ

महराजगंज में पति के नाजायज संबंध का विरोध करना पति की जान पर बन आया. कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की आयरन ग्राइंडर से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी.

महराजगंज में पति ने पत्नी की हत्या कर दी.
महराजगंज में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. (photo credit etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 4:33 PM IST

महराजगंज : पति के नाजायज संबंध का विरोध करना पति की जान पर बन आया. कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की आयरन ग्राइंडर से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. दोनों की शादी को एक साल ही हुए थे. पुलिस ने आरोपी पति और घरवालों को गिरफ्तार किया है.

दिल दहला देने वाली ये घटना पनियरा थाना क्षेत्र के खुटहा कस्बे की है. यहां के अमरजीत पासवान ने अपने बेटे अजय की शादी एक साल पहले ही थी. शादी के बाद पति-पत्नी के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी. चर्चा है कि अजय अपनी पत्नी पूनम को पसंद नहीं करता था. वहीं पूनम को शक था कि पति के दूसरी महिला से नाजायज संबंध थे. मृतका के परिजनों का आरोप है कि इसी बात को लेकर बीती रात पति-पत्नी में विवाद हुआ. जिसके बाद पति ने ग्राइंडर मशीन से पूनम की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. अजय टाइल्स लगाने का काम करता है.

मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो पूनम खून से लथपथ पड़ी मिली. बताया जा रहा है कि घटना वाली रात बगल में डीजे बज रहा था. जिस वजह से किसी को रात में कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टिया लगता है कि आशनाई के चक्कर में हत्या की गई. मायके वालों से तहरीर लेकर पति और घरवालों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें :बीच सड़क पर दे दनादन; गलतफहमी की शिकार महिला ने शख्स को जमकर पीटा, पैर पकड़कर माफी मांगता रहा पीड़ित - Woman beat man in Maharajganj

महराजगंज : पति के नाजायज संबंध का विरोध करना पति की जान पर बन आया. कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की आयरन ग्राइंडर से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. दोनों की शादी को एक साल ही हुए थे. पुलिस ने आरोपी पति और घरवालों को गिरफ्तार किया है.

दिल दहला देने वाली ये घटना पनियरा थाना क्षेत्र के खुटहा कस्बे की है. यहां के अमरजीत पासवान ने अपने बेटे अजय की शादी एक साल पहले ही थी. शादी के बाद पति-पत्नी के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी. चर्चा है कि अजय अपनी पत्नी पूनम को पसंद नहीं करता था. वहीं पूनम को शक था कि पति के दूसरी महिला से नाजायज संबंध थे. मृतका के परिजनों का आरोप है कि इसी बात को लेकर बीती रात पति-पत्नी में विवाद हुआ. जिसके बाद पति ने ग्राइंडर मशीन से पूनम की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. अजय टाइल्स लगाने का काम करता है.

मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो पूनम खून से लथपथ पड़ी मिली. बताया जा रहा है कि घटना वाली रात बगल में डीजे बज रहा था. जिस वजह से किसी को रात में कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टिया लगता है कि आशनाई के चक्कर में हत्या की गई. मायके वालों से तहरीर लेकर पति और घरवालों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें :बीच सड़क पर दे दनादन; गलतफहमी की शिकार महिला ने शख्स को जमकर पीटा, पैर पकड़कर माफी मांगता रहा पीड़ित - Woman beat man in Maharajganj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.