नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली की वजीराबाद थाना इलाके की महिला यूट्यूबर के साथ 2 महीने पहले हुई छेड़छाड़ का विरोध करना पति को भारी पड़ गया. दबंगों ने पति की बेरहमी से पिटाई की. पुलिस ने घटना के बाद 308/506/34 का मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई के बाद पीड़ित यूट्यूबर के परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही है. पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित पक्ष संतुष्ट नहीं है. पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है.
महिला यूट्यूबर ने बताया कि पति बुराड़ी संत नगर से घर वापस आ रहा था. तभी रास्ते में कुछ दबंगों ने उसकी बाइक को हिट किया और बड़ी बेरहमी से मारपीट की. इसका एक सीसीटीवी फुटेज और कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इस जानलेवा हमले में युवक के हाथ और पैर में फैक्चर आया और शरीर में कई जगह गम्भीर चोटे है. इसका इलाज अभी भी निजी अस्पताल में जारी है.
महिला यूट्यूबर ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह सोशल प्लेटफॉर्म पर ब्लॉगस बनाती है. करीब 2 महीने पहले 5 मार्च को वह अपने घर से मार्केट निकली थी तो वहां बैठे कुछ युवकों ने देखकर गंदे इशारे किए. विरोध करने पर मामला शांत नहीं हो पाया. तब यह बात पति को बताई. इसके बाद पति और उसके पति का बड़ा भाई दबंगों को समझाने के लिए गए. लेकिन दबंगों ने उनकी बड़ी की बेरहमी से पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें : डॉक्टर की हत्या से पहले बाथरूम में बंदकर किया था टॉर्चर, CCTV फुटेज से मिले ये अहम सुराग
उस दौरान वज़ीराबाद थाना पुलिस ने पूरे मामले को देखते हुए महिला यूट्यूबर के बयान पर 354/323/509/34 का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. इसके बाद भी लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिस पर वज़ीराबाद थाना पुलिस में कोई एक्शन नहीं लिया. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 8 मई को उनके पति बाल कटवाने के लिए जगतपुर से संत नगर मार्केट गए थे, लेकिन जैसे वापस आ रहे थे तो पीछे से उन्हें दबंगों ने अपनी कार से उनकी बाइक में हिट किया. और करीब 8 से 10 लोगों ने पति की लाठी डंडों से बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दी.
महिला के पति ने काफी आवाज और मदद की गुहार लगाई, लेकिन दबंगों का रूप देखकर कोई भी उन्हें छुड़ाने या बचाने नहीं आया. इस मारपीट के कुछ वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि दबंग बड़ी ही बेरहमी से इस व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं. इस बात की सूचना पुलिस को मिली लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दबंग बदमाश उसको कटीली झाड़ियां में फेंक कर चले गए. इसके बाद घायल को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने फिर मामले के देखते हुए IPC की धारा 308/506/34 में मामला दर्ज करते हुए दो दबंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, एक महीने पहले हुई थी गिरफ्तारी