कानपुर: शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नौबस्ता थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की पहले बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद उसे छत से धक्का दे दिया. जिससे वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार हेतु हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़े-खाने के विवाद में पति ने पत्नी की लाठी और कुल्हाड़ी से की हत्या, 12 साल की बेटी बनी गवाह
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से सपना को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर देर रात ही उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वही मां की मौत के बाद से दोनों बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है.
इस पूरे मामले में एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने बताया कि, मृतका के पिता द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़े-पत्नी को गला रेतकर मार डाला, सनकी पति ने फिर खुद भी कर ली आत्महत्या