ETV Bharat / state

पत्नी को डंडे से पीटकर मार डाला, लाश को पत्थर बांधकर नदी में फेंका, आखिरकार पकड़ा गया - KORBA MURDER CASE

कोरबा जिले में पत्नी की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर शव को नदीं में फेंकने वाले हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

HUSBAND KILLED HIS WIFE IN KORBA
पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2024, 10:48 PM IST

कोरबा : जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्नी की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें पति ने पहले तो पत्नी को डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद हत्या का निशान मिटाने के लाश को पत्थर से बांधकर नदी में फेंक दिया. पुलिस से समक्ष पत्नी के गुमशुदा होने के कहानी बनाई, लेकिन गुनाह ज्यादा देर तक छुपा ना सका. आखिरकार पत्नी की हत्या करने वाला पति पुलिस के शक के दायरे में आया. जांच के दौरान राज खुला और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

इस तरह खुला पूरा मामला : पुलिस की जांच और कार्रवाई के बाद मिली जानकारी के मुताबिक, पाली थाना क्षेत्र के गांव दौराभाठा का निवासी उमाशंकर अपनी पत्नी पत्नी ईश्वरी कुमारी के चरित्र पर संदेह करता था. इस बात को लेकर बीते 30 नवंबर की रात को उनके बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि उमाशंकर ने अपनी पत्नी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया, जिससे पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद पति ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए साइकिल से लाश को रस्सी से बांधा और गांव से लगे नदी के पास पहुंचा. आरोपी ने अपनी पत्नी की लाश को पत्थर से बांधकर पानी में फेंक दिया.

पत्नी का हत्या कर गुमराह करने वाला पति गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस और परिजनों को किया गुमराह : पत्नी की हत्या और लाश को ठिकाने लगाने के लिए इसे गांव के निकट नकटी बांध में फेंकने के बाद आरोपी उमाशंकर ने अपने ससुराल और अन्य परिजनों को गुमराह किया. पाली थाना पुलिस से भी कहा के पत्नी लापता हो गई है. इतना ही नहीं उसने बकायदा गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई. पुलिस ने एक महिला के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज की और जांच शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस को हुआ संदेह : जांच के दौरान पुलिस को उमाशंकर के द्वारा बताए गए कहानी पर संदेह हुआ. पूछताछ करने पर उमाशंकर ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, जिससे पुलिस का संदेह गहरा गया. सख्ती बरतने पर आखिरकार उमाशंकर पुलिस के सामने टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया.

पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव द्वारा धौराभाठा में उमाशंकर को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिसने पहले पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, इसके बाद लाश को पत्थर से बांधकर पानी में फेंक दिया था. आरोपी के निशानदेही पर ही लाश बरामद किया गया है. हत्या की धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्यवाही की गई है. आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है : यूबीएस चौहान, एएसपी, कोरबा

आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार : पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से पानी में फेंके गए शव की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद महिला की लाश बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही है.

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, सरेंडर नक्सलियों से करेंगे बातचीत
धमतरी में छात्र ने शिक्षकों पर किया चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर
अबूझमाड़ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को दी श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर भेजा गया गृहग्राम

कोरबा : जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्नी की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें पति ने पहले तो पत्नी को डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद हत्या का निशान मिटाने के लाश को पत्थर से बांधकर नदी में फेंक दिया. पुलिस से समक्ष पत्नी के गुमशुदा होने के कहानी बनाई, लेकिन गुनाह ज्यादा देर तक छुपा ना सका. आखिरकार पत्नी की हत्या करने वाला पति पुलिस के शक के दायरे में आया. जांच के दौरान राज खुला और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

इस तरह खुला पूरा मामला : पुलिस की जांच और कार्रवाई के बाद मिली जानकारी के मुताबिक, पाली थाना क्षेत्र के गांव दौराभाठा का निवासी उमाशंकर अपनी पत्नी पत्नी ईश्वरी कुमारी के चरित्र पर संदेह करता था. इस बात को लेकर बीते 30 नवंबर की रात को उनके बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि उमाशंकर ने अपनी पत्नी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया, जिससे पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद पति ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए साइकिल से लाश को रस्सी से बांधा और गांव से लगे नदी के पास पहुंचा. आरोपी ने अपनी पत्नी की लाश को पत्थर से बांधकर पानी में फेंक दिया.

पत्नी का हत्या कर गुमराह करने वाला पति गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस और परिजनों को किया गुमराह : पत्नी की हत्या और लाश को ठिकाने लगाने के लिए इसे गांव के निकट नकटी बांध में फेंकने के बाद आरोपी उमाशंकर ने अपने ससुराल और अन्य परिजनों को गुमराह किया. पाली थाना पुलिस से भी कहा के पत्नी लापता हो गई है. इतना ही नहीं उसने बकायदा गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई. पुलिस ने एक महिला के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज की और जांच शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस को हुआ संदेह : जांच के दौरान पुलिस को उमाशंकर के द्वारा बताए गए कहानी पर संदेह हुआ. पूछताछ करने पर उमाशंकर ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, जिससे पुलिस का संदेह गहरा गया. सख्ती बरतने पर आखिरकार उमाशंकर पुलिस के सामने टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया.

पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव द्वारा धौराभाठा में उमाशंकर को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिसने पहले पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, इसके बाद लाश को पत्थर से बांधकर पानी में फेंक दिया था. आरोपी के निशानदेही पर ही लाश बरामद किया गया है. हत्या की धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्यवाही की गई है. आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है : यूबीएस चौहान, एएसपी, कोरबा

आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार : पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से पानी में फेंके गए शव की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद महिला की लाश बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही है.

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, सरेंडर नक्सलियों से करेंगे बातचीत
धमतरी में छात्र ने शिक्षकों पर किया चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर
अबूझमाड़ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को दी श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर भेजा गया गृहग्राम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.