शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा ददर्नाक मौत की घटना सामने आई है. जहां शुक्रवार को सदर प्रखंड के हथियामा पंचायत के हथियामा गांव में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ सदर अस्पताल जुट गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. मृतक के तीन बच्चे हैं. जिनके सिर से मां-बाप का साया उठ गया.
शेखपुरा में करंट के चपेट में आने से मौत: हथियामा गांव में करंट की इस घटना ने सबको दंग करके रख दिया. मृतकों की पहचान स्वर्गीय अरुण सिंह के पुत्र रजनीश कुमार और उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रजनीश कुमार खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान दो दिन पहले हुई तेज आंधी बारिश के कारण टूटे हुए हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए. घटना में वे बुरी तरह झुलस गए. तभी उनकी पत्नी वहां पहुंच गई और बचाने गई तो वो भी करेंट की चपेट में आ गयी. दोनों बुरी तरह झुलस गए.
पति को बचाने में गई पत्नी की भी जान: घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को वहां से अलग किया और इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया.
"बिजली विभाग की लापरवाही से पति-पत्नी की मौत हुई है. सरकारी मदद परिजनों तक पहुंचाई जाएगी."-सुदर्शन कुमार, विधायक, बरबीघा
बच्चों के सिर से उठ गया माता-पिता का साया: मृतक के तीन बच्चों से माता-पिता का छाया उठ गया. मृतक रजनीश कुमार को एक 8 वर्ष का पुत्र और 12 से 14 वर्ष की दो बेटी है. घटना के बाद सदर अस्पताल में पीड़ित दादी का रोल होकर बुरा हाल है. बरबीघा के विधायक सुदर्शन कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें
Lakhisarai News: बोरिंग करने में 8 लोगों को लगा करंट, एक युवक की मौत
Gaya News : बिजली के करंट की चपेट में आया बेटा.. बचाने पहुंची मां.. दोनों की हुई मौत