नई दिल्लीो/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बुधवार देर शाम हुई तेज बारिश के चलते दादरी कस्बे में स्थित एक कॉलोनी की बाउंड्री वॉल अचानक गिर गई. इससे वहां मौजूद झुग्गी में सो रहे पति-पत्नी की मलबे में दबकर मौत हो गई. दीवार गिरने से आसपास अफरा तफरी मच गई, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. इसपर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों को पहचान सबूर अली (60) और उसकी पत्नी अमीना (55) के रूप में की गई है. दोनों असम के जिला धुबरी थाना गौरीपुर क्षेत्र के आलमगंज के रहने वाले थे. पड़ोस में रहने वाले सोनू ने बताया कि बाउंड्री वॉल काफी समय से तिरछी हो रही थी, जो बुधवार शाम को गिर गई.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बारिश और तेज आंधी में होर्डिंग गिरने से युवक की मौत
जिम की छत गिरी: वहीं एक अन्य घटना में नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुगलपुर गांव में एक जिम की छत अचानक से भरभराकर गिर गई, जिससे जिम में मौजूद कुछ लोग घायल हो गए. इसके बाद उन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों ने अस्पताल में पहुंचा. घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज जारी है. दोनों युवकों की पहचान विशाल व मुकेश के रूप में हुई है, जो तुगलपुर गांव में किराए पर रहते हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में झमाझम बारिश से जलभराव, 10 फ्लाइट डायवर्ट, सब्जी मंडी में ढहा मकान