उन्नाव: जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र की महिला को तालीबानी सजा देने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला को खंभे से बांधकर छेड़छा और दुष्कर्म का प्रयास करते हुए दिख रहा है. वीडियो और पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला के मुताबिक, मई में उसके ससुराल और गांव के लोग उसको खम्भे में बांधकर उसके साथ छेड़छाड़ व बलात्कार करने का प्रयास किया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुक्त कराया था. इसके बाद उसने शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. अब एसपी को प्रार्थना पत्र दिया, तब जाकर पुरवा थाना पुलिस ने एफआआईर दर्ज किया है.
पुरवा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुरवा कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी अचलगंज क्षेत्र के एक गांव में हुई है. 6 मई को दोपहर समय करीब 03:00 बजे शाम को जब बेटी शौच के लिए गांव के बाहर जा रही थी तभी राजकुमार यादव, अशोक, अमन, पुत्तन, गुड्डी पत्नी रामशंकर ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसे नीम के पेड़ में एक घण्टा बांधकर बारी-बारी से छेड़खानी एवं बलात्कार का प्रयास किया. इसके बाद बिजली के खम्भे में बांधकर छेड़खानी एवं बलात्कार का प्रयास किया. गांव के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त कराया एवं मेडिकल कराया. महिला का कहना है कि उसके ससुराल वाले उसके चरित्र पर संदेह करते हुए यह घटना को अंजाम दिया है. पुरवा सीओ सोमेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक महिला के खंभे से बंधे होने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसकी जांच की गई तो पता चला कि वीडियो 6 मई का है. वीडियो में दिख रही महिला को उसके ससुराली जनों एवं पति द्वारा ही परेशान किया गया है. थाना पुरवा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शर्मनाक! महिला को पहले पेड़ और फिर खंभे से बांधकर किया छेड़छाड़ और रेप का प्रयास, पति और ससुराली थे शामिल - UNNAO NEWS - UNNAO NEWS
यूपी के उन्नाव में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला को उसके पति और अन्य लोगों ने खंभे में बांधकर प्रताड़ित किया. पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 5, 2024, 8:24 PM IST
उन्नाव: जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र की महिला को तालीबानी सजा देने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला को खंभे से बांधकर छेड़छा और दुष्कर्म का प्रयास करते हुए दिख रहा है. वीडियो और पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला के मुताबिक, मई में उसके ससुराल और गांव के लोग उसको खम्भे में बांधकर उसके साथ छेड़छाड़ व बलात्कार करने का प्रयास किया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुक्त कराया था. इसके बाद उसने शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. अब एसपी को प्रार्थना पत्र दिया, तब जाकर पुरवा थाना पुलिस ने एफआआईर दर्ज किया है.
पुरवा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुरवा कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी अचलगंज क्षेत्र के एक गांव में हुई है. 6 मई को दोपहर समय करीब 03:00 बजे शाम को जब बेटी शौच के लिए गांव के बाहर जा रही थी तभी राजकुमार यादव, अशोक, अमन, पुत्तन, गुड्डी पत्नी रामशंकर ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसे नीम के पेड़ में एक घण्टा बांधकर बारी-बारी से छेड़खानी एवं बलात्कार का प्रयास किया. इसके बाद बिजली के खम्भे में बांधकर छेड़खानी एवं बलात्कार का प्रयास किया. गांव के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त कराया एवं मेडिकल कराया. महिला का कहना है कि उसके ससुराल वाले उसके चरित्र पर संदेह करते हुए यह घटना को अंजाम दिया है. पुरवा सीओ सोमेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक महिला के खंभे से बंधे होने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसकी जांच की गई तो पता चला कि वीडियो 6 मई का है. वीडियो में दिख रही महिला को उसके ससुराली जनों एवं पति द्वारा ही परेशान किया गया है. थाना पुरवा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.