ETV Bharat / state

दिल्ली में भीषण जल संकट के बीच हजारों लीटर पानी लीकेज की वजह से हो रहा है बर्बाद - Wasting water in Delhi

Leakage in water pipeline Delhi: दिल्ली में भीषण जल संकट के बीच हजरत निजामुद्दीन भोगल इलाके में पानी के पाइप लाइन में लिकेज के कारण रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. यह स्थिति तब है जब दिल्ली में पानी की बर्बादी के लिए 2,000 रुपये का जुर्माना लगाने का सरकार ने निर्देश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 1, 2024, 2:15 PM IST

पानी लीकेज की वजह से हो रहा है बर्बाद (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के बीच दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट की गंभीर स्थिति देखने को मिल रही है. जिसका असर पानी की सप्लाई पर पड़ रहा है. दिल्ली जल बोर्ड की नाकामी की वजह से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन भोगल इलाके में पानी के पाइप लाइन में लिकेज के कारण हजारों लीटर पीने का पानी बह कर बर्बाद हो रहा है. लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पानी के पाइप लाइन में लीकेज लंबे समय से है. जब भी पानी की सप्लाई के लिए पानी छोड़ा जाता है तो यहां लीकेज के पास से काफी पानी बर्बाद हो जाता है. यह सिलसिला लंबे समय से जारी है. यहां प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बह कर बर्बाद होता है. जहां पानी लीकेज होता है वहां पर स्थानीय लोग एकत्रित होते हैं स्नान करते हैं अपना कपड़ा धोते हैं.

लापरवाही से बर्बाद हो रही पानी: हजरत निजामुद्दीन इलाके के रहने वाले राजू ने बताया कि, "यहां पाइपलाइन से प्रतिदिन हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है. लेकिन नगर निगम द्वारा लीकेज को अभी तक ठीक नहीं किया गया है. उनका कहाना है कि एक ओर विभाग लोगों को पानी की एक-एक बूंद बचाने के लिए कहता है. वहीं दूसरी ओर विभाग खुद ही हजारों लीटर पानी रोज बर्बाद कर रहा है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के चिड़ियाघर में पानी की बोतल खरीदने पर देने होंगे एक्स्ट्रा 10 रुपए, वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह...क्या बात है !

वहीं दूसके शख्स विनोद का कहना है कि, यहां पाइप लाइन से साफ सुथरा पानी बह रहा है. जिसमें यहां के लोग स्नान करते हैं. मैं भी यहां नहाने आया हूं. रोजाना यहां से हजारों लीटर पानी बह जाता है. यह पानी अच्छा है.

बता दे कि, दिल्ली सरकार ने बुधवार को डीजेबी को पानी की बर्बादी के लिए 2,000 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है. जिसके लिए टीम तैनात की गई है. ऐसे में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पाइपलाइन में लीकेज के कारण हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है.

यह भी पढ़ें- सुबह से ही तप रही दिल्ली, Heat Wave को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जानिए- बारिश पर क्या है अपडेट

पानी लीकेज की वजह से हो रहा है बर्बाद (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के बीच दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट की गंभीर स्थिति देखने को मिल रही है. जिसका असर पानी की सप्लाई पर पड़ रहा है. दिल्ली जल बोर्ड की नाकामी की वजह से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन भोगल इलाके में पानी के पाइप लाइन में लिकेज के कारण हजारों लीटर पीने का पानी बह कर बर्बाद हो रहा है. लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पानी के पाइप लाइन में लीकेज लंबे समय से है. जब भी पानी की सप्लाई के लिए पानी छोड़ा जाता है तो यहां लीकेज के पास से काफी पानी बर्बाद हो जाता है. यह सिलसिला लंबे समय से जारी है. यहां प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बह कर बर्बाद होता है. जहां पानी लीकेज होता है वहां पर स्थानीय लोग एकत्रित होते हैं स्नान करते हैं अपना कपड़ा धोते हैं.

लापरवाही से बर्बाद हो रही पानी: हजरत निजामुद्दीन इलाके के रहने वाले राजू ने बताया कि, "यहां पाइपलाइन से प्रतिदिन हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है. लेकिन नगर निगम द्वारा लीकेज को अभी तक ठीक नहीं किया गया है. उनका कहाना है कि एक ओर विभाग लोगों को पानी की एक-एक बूंद बचाने के लिए कहता है. वहीं दूसरी ओर विभाग खुद ही हजारों लीटर पानी रोज बर्बाद कर रहा है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के चिड़ियाघर में पानी की बोतल खरीदने पर देने होंगे एक्स्ट्रा 10 रुपए, वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह...क्या बात है !

वहीं दूसके शख्स विनोद का कहना है कि, यहां पाइप लाइन से साफ सुथरा पानी बह रहा है. जिसमें यहां के लोग स्नान करते हैं. मैं भी यहां नहाने आया हूं. रोजाना यहां से हजारों लीटर पानी बह जाता है. यह पानी अच्छा है.

बता दे कि, दिल्ली सरकार ने बुधवार को डीजेबी को पानी की बर्बादी के लिए 2,000 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है. जिसके लिए टीम तैनात की गई है. ऐसे में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पाइपलाइन में लीकेज के कारण हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है.

यह भी पढ़ें- सुबह से ही तप रही दिल्ली, Heat Wave को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जानिए- बारिश पर क्या है अपडेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.