बलरामपुर : रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर खेती किया जा रहा था. जिस पर वनविभाग ने कार्रवाई की है. वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए जंगल की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. कब्जा मुक्त हुई जमीन पर वनविभाग की टीम ने पौधारोपण करवाया ताकि वनभूमि में दोबारा कब्जा ना हो.
वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के ग्राम पंचायत पुरूषोत्तमपुर में ग्रामीणों ने वन विभाग की जमीन पर खेती किसानी शुरु कर दी थी.वन विभाग के आला अधिकारियों को लगातार इस मामले की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद वन विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग 100 एकड़ जंगल भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है.
'' वन विभाग की पूरी टीम ने मिलकर 40 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है. इस जमीन पर वन विभाग पौधारोपण कर रहा है.''- विजयनाथ तिवारी,डिप्टी रेंजर
वनविभाग ने करवाया पौधारोपण : वन विभाग ने अतिक्रमण से मुक्त कराए गए जंगल की जमीन पर सागौन, बांस, कुसुम, करंज सहित फलदार एवं छायादार सहित मिश्रित प्रजाति के पौधे लगाए हैं. ताकि अब कोई अन्य ग्रामीण कब्जा मुक्त कराए गए भूमि पर फिर से अवैध कब्जा ना कर सके.साथ ही आने वाले समय में फिर से जंगल भरा-भरा बना रहे.
आपको बता दें कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में हरे-भरे जंगलों को काटकर वन भूमि पर लगातार अवैध कब्जा किया जा रहा है. वन विभाग के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि किस तरह से जंगल को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए.