लखनऊ: राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र में चंद्रभान गुप्त कृषि कॉलेज के पास खेत में मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. फसल काट रहे मजदूरों ने देखा तो शोर मचाया. इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की. फिलहाल फॉरेंसिक जांच में शव 30 वर्षीय पुरुष का होने की बात सामने आई है.
बता दें कि यह घटना बीकेटी थाना क्षेत्र के चंद्रभान गुप्ता कृषि कॉलेज की है. मीडिया प्रभारी डॉक्टर सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के अरहर के खेत में काम कर रहे मजदूरों को मानव कंकाल के कुछ अवशेष पड़े मिले. इसमें सिर, रीढ़ की हड्डी और पसलियां थी. मजदूरों ने कॉलेज के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद सूचना तुरंत बीकेटी थाने में दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने कॉलेज के अधिकारियों से भी इस संबंध में बात की. फॉरेंसिक टीम कंकाल के अवशेष जांच के लिए ले गई है. बीकेटी थाना प्रभारी राणा राजेश सिंह ने बताया कि कृषि महाविद्यालय के अरहर के खेत और उससे सटे कॉलेज परिसर में भी मानव कंकाल के अवशेष मिलने की सूचना मिली थी. तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस ने अवशेषों को जमा कर जांच के लिए भेजा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
फॉरेंसिक जांच में शव करीब 30 वर्षीय पुरूष के होने की बात कही गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि कई महीने पुराने अवशेष लग रहे हैं. फॉरेंसिक जांच में पता चला है कि शव युवक का है. सभी थानों को सूचना दे दी गई है. थानों में बीते महीने दर्ज हुई गुमशुदगियों की भी जानकारी ली जा रही है.