ETV Bharat / state

आमेर के पहाड़ी जंगल में लगी भीषण आग, एक किलोमीटर एरिया में पेड़-पौधे जलकर राख - Amer Forest Area - AMER FOREST AREA

Amer Hill Forest, राजस्थान के आमेर के पहाड़ी जंगल में भीषण आग लग गई है. इस अग्निकांड में एक किलोमीटर एरिया में आग फैलने से पेड़-पौधे जलकर राख हो गए हैं.

Amer Forest Area
आमेर के पहाड़ी जंगल में लगी भीषण आग (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 18, 2024, 4:40 PM IST

क्षेत्रीय वन अधिकारी मीणा ने क्या कहा, सुनिए.... (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर जंगल और पहाड़ी पर आग लगने से हड़कंप मच गया. शनिवार दोपहर में अचानक आग लगने से आसमान में चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया. लोगों ने आग लगने की सूचना वन विभाग और दमकल को दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारी मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. वहीं, पहाड़ी पर दमकल नहीं पहुंचने की वजह से वन विभाग के कर्मचारियों ने पारंपरिक तरीके से आग बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान हवा के साथ आग लगातार जंगल में आगे पहाड़ी की ओर बढ़ती गई. आग से पहाड़ी और जंगल में पेड़-पौधे और वनस्पति जलकर राख हो गए. वहीं, कई जंगली जानवर भी आग की चपेट में आ गए.

क्षेत्रीय वन अधिकारी अजीत कुमार मीणा के मुताबिक आमेर के सराय बावड़ी से खोर दरवाजा तक जंगल में अचानक आग लग गई. चारों तरफ धुंआ फैल गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. दमकल की गाड़ियों ने भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. पहाड़ी पर दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पाईं, जिसकी वजह से वन विभाग के कर्मचारियों ने पारंपरिक तरीके से आग बुझाने का प्रयास किया.

Amer Forest Area
आमेर के पहाड़ी जंगल में लगी भीषण आग (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें : हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देखें VIDEO - Fire In Handicraft Factory

जंगल में पेड़-पौधे और काफी वनस्पति जलकर राख हो गई. करीब एक किलोमीटर एरिया में आग फैल गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. वन विभाग के साथ ही आमजन भी आग पर काबू पाने में सहयोग कर रहे हैं. मिट्टी और अन्य संसाधनों से आग को बुझाया जा रहा है. पहाड़ी के निचले हिस्से में तो आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, पहाड़ी के ऊपर आग धीरे-धीरे बढ़ रही है, जिसे काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. हवा के साथ आग भी तेजी से बढ़ती जा रही है. जल्द ही पहाड़ी पर भी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा.

बाता दें कि आग करीब 6 से 7 हेक्टेयर एरिया में फैल गई. पहाड़ी के पास से सड़क गुजर रही है. अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी ने जली हुई बीड़ी-सिगरेट फेंक दी, जिससे भी आग लग सकती है. वन विभाग के अधिकारियों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जंगल और आसपास में जलती हुई बीड़ी-सिगरेट नहीं फेंके. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.

क्षेत्रीय वन अधिकारी मीणा ने क्या कहा, सुनिए.... (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर जंगल और पहाड़ी पर आग लगने से हड़कंप मच गया. शनिवार दोपहर में अचानक आग लगने से आसमान में चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया. लोगों ने आग लगने की सूचना वन विभाग और दमकल को दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारी मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. वहीं, पहाड़ी पर दमकल नहीं पहुंचने की वजह से वन विभाग के कर्मचारियों ने पारंपरिक तरीके से आग बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान हवा के साथ आग लगातार जंगल में आगे पहाड़ी की ओर बढ़ती गई. आग से पहाड़ी और जंगल में पेड़-पौधे और वनस्पति जलकर राख हो गए. वहीं, कई जंगली जानवर भी आग की चपेट में आ गए.

क्षेत्रीय वन अधिकारी अजीत कुमार मीणा के मुताबिक आमेर के सराय बावड़ी से खोर दरवाजा तक जंगल में अचानक आग लग गई. चारों तरफ धुंआ फैल गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. दमकल की गाड़ियों ने भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. पहाड़ी पर दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पाईं, जिसकी वजह से वन विभाग के कर्मचारियों ने पारंपरिक तरीके से आग बुझाने का प्रयास किया.

Amer Forest Area
आमेर के पहाड़ी जंगल में लगी भीषण आग (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें : हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देखें VIDEO - Fire In Handicraft Factory

जंगल में पेड़-पौधे और काफी वनस्पति जलकर राख हो गई. करीब एक किलोमीटर एरिया में आग फैल गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. वन विभाग के साथ ही आमजन भी आग पर काबू पाने में सहयोग कर रहे हैं. मिट्टी और अन्य संसाधनों से आग को बुझाया जा रहा है. पहाड़ी के निचले हिस्से में तो आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, पहाड़ी के ऊपर आग धीरे-धीरे बढ़ रही है, जिसे काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. हवा के साथ आग भी तेजी से बढ़ती जा रही है. जल्द ही पहाड़ी पर भी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा.

बाता दें कि आग करीब 6 से 7 हेक्टेयर एरिया में फैल गई. पहाड़ी के पास से सड़क गुजर रही है. अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी ने जली हुई बीड़ी-सिगरेट फेंक दी, जिससे भी आग लग सकती है. वन विभाग के अधिकारियों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जंगल और आसपास में जलती हुई बीड़ी-सिगरेट नहीं फेंके. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.