नई दिल्ली: दिल्ली के जौनापुर इलाके में सोमवार देर रात टेंट के कई गोदामों में भीषण आग लग गई. जिसमें 4 गोदाम जलकर खाक हो गए. लोगों ने घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस और फायर की टीम को दी. सूचना मिलने के बाद फायर डिपार्टमेंट की कुल 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना मांडी रोड बस स्टैंड के पास जौनपुर इलाके की है. वहीं आग की इस घटना में पार्किंग में खड़ी पुरानी विंटेज कार भी इसकी चपेट में आ गई.
आग इतनी भयानक थी कि उसको काबू करना मुश्किल हो गया. तेजी से फैलती आग ने टेंट के गोदाम के साथ कार पार्किंग को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से आसमान में काला धुआं छा गया. दूर से आसमान में आग की लपटें नजर आ रही थीं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं
आग लगने की घटना के बारे में जानकारी देते हुए फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि जौनापुर इलाके में टेंट के अलग-अलग गोदाम हैं. फायर की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. मंगलवार सुबह आग पर काबू पा लिया गया. हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन आग में जलकर लाखों का सामान खाक हो गया. कई विंटेज गाड़ियों को फायर कर्मी बचाने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि आग कार गोदाम में लगी थी जिसमें से एक का क्षेत्रफल 1000 वर्ग गज जबकि बाकी तीन का क्षेत्रफल 500 वर्ग गज था.
ये भी पढ़ें: नोएडा: पेंट बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं