ETV Bharat / state

कानपुर की राखी मंडी में भयंकर आग; प्लास्टिक के 5 गोदाम जले, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू - KANPUR RAKHI MANDI FIRE

आसपास की कई झोपड़ियां भी जलीं. आग बुझने तक सहमे रहे इलाके के लोग. शॉर्ट सर्किट होने आशंका.

कानपुर के राखी गोदाम में लगी भीषण आग.
कानपुर के राखी गोदाम में लगी भीषण आग. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

कानपुर : रायपुरवा इलाके की राखी मंडी में स्थित प्लास्टिक के एक गोदाम में आग लग गई. कुछ ही देर में आग की लपटों ने 4 अन्य गोदामों को भी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. कुछ ही देर में दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक गोदाम में रखे सामान जलकर राख हो चुके थे.

आग बुझाने के लिए पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां. (Video Credit; ETV Bharat)

रायपुरवा थाना क्षेत्र में राखी मंडी है. शनिवार की सुबह करीब 7 बजे अचानक यहां प्लास्टिक के एक गोदाम में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. धुएं का बड़ा गुबार उठने लगा. आग ने आसपास के 4 अन्य प्लास्टिक के गोदामों को भी चपेट में ले लिया.

आग की भयंकर लपटें देखकर लोग सहम गए. लोगों ने आग को बुझाने की पूरी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. आग की चपेट में आसपास की कई झोपड़ियां भी आ गईं. इनमें रखे गृहस्थी के सामान जल गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. पुलिस भी आ गई.

काफी देर तक आसपास धुआं ही धुआं नजर आता रहा.
काफी देर तक आसपास धुआं ही धुआं नजर आता रहा. (Photo Credit; ETV Bharat)

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी. इस घटना में किसी भी तरह की कोई भी जनहानि नहीं हुई है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, खिड़की के शीशे तोड़ बाहर कूदे यात्री

कानपुर : रायपुरवा इलाके की राखी मंडी में स्थित प्लास्टिक के एक गोदाम में आग लग गई. कुछ ही देर में आग की लपटों ने 4 अन्य गोदामों को भी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. कुछ ही देर में दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक गोदाम में रखे सामान जलकर राख हो चुके थे.

आग बुझाने के लिए पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां. (Video Credit; ETV Bharat)

रायपुरवा थाना क्षेत्र में राखी मंडी है. शनिवार की सुबह करीब 7 बजे अचानक यहां प्लास्टिक के एक गोदाम में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. धुएं का बड़ा गुबार उठने लगा. आग ने आसपास के 4 अन्य प्लास्टिक के गोदामों को भी चपेट में ले लिया.

आग की भयंकर लपटें देखकर लोग सहम गए. लोगों ने आग को बुझाने की पूरी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. आग की चपेट में आसपास की कई झोपड़ियां भी आ गईं. इनमें रखे गृहस्थी के सामान जल गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. पुलिस भी आ गई.

काफी देर तक आसपास धुआं ही धुआं नजर आता रहा.
काफी देर तक आसपास धुआं ही धुआं नजर आता रहा. (Photo Credit; ETV Bharat)

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी. इस घटना में किसी भी तरह की कोई भी जनहानि नहीं हुई है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, खिड़की के शीशे तोड़ बाहर कूदे यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.