वाराणसी: जिले के कैंट थाना क्षेत्रान्तर्गत एक कबाड़ गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि यह आग तेज धमाके के साथ लगी है. वहीं, मौके पर एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी. भी पहुंचे. हालात का जायजा लिया. फायर सर्विस के जवानों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया है. वहीं कबाड़ गोदाम में काफी सामान जलकर खाक हो गया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल कैण्ट थाना क्षेत्र के टकटकपुर में गोलाबाजार बड़ागांव निवासी पंकज ठठेरा का एक कबाड़ का गोदाम है. पंकज के गोदाम में कई कारीगर सामान को कटर से काटकर गलाने का काम करते हैं .वहीं, मृत महिला के बेटे पंकज ने बताया कि गोदाम में गैस सिलेंडर तोड़ा जा रहा था. उस दौरान अचानक आग लग गई. वहीं इस घटना में मेरी मां फूला देवी की मृत्यु हो गई.
वहीं इस घटना को लेकर एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी.ने बताया कि सोमवार को लगभग ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि कैण्ट थाना क्षेत्र के मोहल्ला टकटकपुर में एक कबाड़ की दुकान में आग लगी है. इस सूचना पर तत्काल फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. घटना में एक बुजुर्ग महिला फूला देवी जिनकी उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई. फिलहाल आग लगने की वजह की जांच की जा रही है.
बागपत में मंत्री के भाई की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
वहीं, बागपत के मामला खेकड़ा के भारी क्षेत्र में स्थित गो ग्रीन सक्रेप इकाई में सोमवार को भीषण आग लग गई. जहां वेस्ट सामान स्टोर में शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी है. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, ये सक्रेप फैक्ट्री प्रदेश सरकार में वन राज्य मंत्री पी मलिक के छोटे भाई रविंदर मलिक की है.
लखनऊ में फैक्ट्री गोदाम में लगी आग
राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के संजय गांधीपुरम में सोमवार को देर शाम अचानक एक बैटरी में विस्फोट होने से आग लग गई. देखते ही देखते आगे विकराल रूप धारण कर लिया. गोदाम के अंदर रखी बैटरी में विस्फोट होने लगा, जिससे आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कई गाड़ियां ने डेढ़ घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
GST दफ्तर में लगी आग, दस्तावेज जलकर खाक
वहीं, प्रयागराज सिविल लाइन सुभाष चौराहा स्थित राज्य जीएसटी दफ्तर के बाहर सोमवार को अफरा-तफरी मच गई. जब जीएसटी ऑफिस से धुवा निकलते लोगों ने देखा आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाया. बता दें कि इस आग से एक नम्बर दो और तीन नम्बर कमरे में व्यापारियों से संबंधित जरूरी दस्तावेज पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: देव दिवाली पर बनारस घूमने का है प्लान ताे जान लीजिए- कहां मिलेगा सैर-सपाटे का सस्ता पैकेज, कैसे कराएं बुकिंग
यह भी पढ़ें: वाराणसी में खड़े डंपर से टकराई बेकाबू कार, चार लोगों की मौत, विंध्याचल से दर्शन कर लौट थे सभी