ETV Bharat / state

कूड़े के ढेर में आग, दो किमी तक फैला जहरीला धुंआ, लोगों के लिए बना मुसीबत

कुशीनगर में जहरीला धुंआ के चलते दिन भी छाया रहता अंधेरा

कूड़े के ढेर में आग
कूड़े के ढेर में आग (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2024, 6:25 PM IST

कुशीनगर: जिले के फाजिलनगर नगर पंचायत लापरवाही से राहगीरों और स्थानीय लोगों की समस्या बढ़ गई है. दरअसल, नेशनल हाईवे 28 के बगल में नगर के काजीपुर चौराहे के पास शहर का कूडा भरा जाता है. जिसकी बदबू से राहगीरों और वहा रहने वाले लोगों को दिक्कत होती थी, लेकिन अब उन कूडों में आग लगने से उससे निकलने वाला जहरीला धुंआ लोगों के दम घुटाने के साथ आखों में जलन पैदा कर रहा. कूड़े से उठने वाले धुंए का गुबार नेशनल हाईवे पर दिन में ही कोहरे जैसी स्थिति बना दे रहा है. इस मामले पर जिम्मेदार लोग जबाब न देते हुए, आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना देने की बात कह रहे.

जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत फाजिलनगर द्वारा रिहायशी इलाके में नगर से निकले कूड़े को डंप करया जाता है. जिसके कारण लोग बदबू से परेशान तो थे ही अब इसमें किसी ने आग लगाकर स्थिति को और खराब कर दिया है. कूड़े के ढेर से निकलने वाला जहरीला धुआं दो किलोमीटर के इलाके में फैल गया है. जिससे पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया. जिसको देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मानों दिन में ही कोहरा छा गया हो.

जहरीले धुएं से लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ साथ आंखों में जलन हो रही है. इतना ही नहीं मासूम बच्चों एवम हृदय और फेफड़े के रोगियों के लिए यह जहरीला धुआं बड़ी मुसीबत बन गया है. लोग इस समस्या से जल्द छुटकारा पाना चाहते है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को अब तक इसकी सुधि भी नहीं है.

कूड़े के ढेर में आग (Video Credit; ETV Bharat)
एक निजी स्कूल संचालक पशुपति जायसवाल ने कहा कि अपने नगर वासियों को बेहतर सुविधाएं देने की बात तो जिम्मेदार कहते है, लेकिन फाजिलनगर नगर पंचायत में लापरवाही से निकलने वाला जहरीला धुआं आम लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. धुएं की चपेट में आने वाले राहगीर से लगायत इस सड़क से गुजरने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं को यह धुआं बीमार बना रहा है. इतना ही नहीं इस इलाके में रहने वाले लोग भी नगर पंचायत फाजिलनगर की इस लापरवाही पर उनको कोश रहे है.


हालाकि, नगर पंचायत के अध्यक्ष शत्रुमर्दन प्रताप शाही इसे शरारती तत्वों की करास्तानी बताते हुए फायरबिग्रेड द्वारा शीघ्र इसे बुझवाने की बात कर रहे है, लेकिन दो दिनों से अनवरत जल रहे कूड़े के ढेर से जहरीला धुएं का निकलना अभी बंद नहीं हुआ है. फाजिल नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिशासी अधिकारी कैमरे पर बोलने की मनाही का हवाला देकर इस गंभीर मसले पर बचते नजर आ रहे है. हालांकि, ऑफ रिकॉर्ड उनका कहना है कि नगर में कूड़ा डंपिंग की जगह चिन्हित कर लिया गया है. शीघ्र ही रिहायशी इलाके से कूड़े को हटा लिया जायेगा.

यह भी पढ़ें: मौत का VIDEO; ट्रॉली के टायर में हवा भरते समय ब्लास्ट, पहिए के साथ उड़ा मैकेनिक, सिर धड़ से हुआ अलग

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में CMO के ऑफिस में अचानक पहुंच गए अचानक DM; 16 अफसर-कर्मचारी गायब, रुकेगा वेतन



कुशीनगर: जिले के फाजिलनगर नगर पंचायत लापरवाही से राहगीरों और स्थानीय लोगों की समस्या बढ़ गई है. दरअसल, नेशनल हाईवे 28 के बगल में नगर के काजीपुर चौराहे के पास शहर का कूडा भरा जाता है. जिसकी बदबू से राहगीरों और वहा रहने वाले लोगों को दिक्कत होती थी, लेकिन अब उन कूडों में आग लगने से उससे निकलने वाला जहरीला धुंआ लोगों के दम घुटाने के साथ आखों में जलन पैदा कर रहा. कूड़े से उठने वाले धुंए का गुबार नेशनल हाईवे पर दिन में ही कोहरे जैसी स्थिति बना दे रहा है. इस मामले पर जिम्मेदार लोग जबाब न देते हुए, आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना देने की बात कह रहे.

जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत फाजिलनगर द्वारा रिहायशी इलाके में नगर से निकले कूड़े को डंप करया जाता है. जिसके कारण लोग बदबू से परेशान तो थे ही अब इसमें किसी ने आग लगाकर स्थिति को और खराब कर दिया है. कूड़े के ढेर से निकलने वाला जहरीला धुआं दो किलोमीटर के इलाके में फैल गया है. जिससे पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया. जिसको देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मानों दिन में ही कोहरा छा गया हो.

जहरीले धुएं से लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ साथ आंखों में जलन हो रही है. इतना ही नहीं मासूम बच्चों एवम हृदय और फेफड़े के रोगियों के लिए यह जहरीला धुआं बड़ी मुसीबत बन गया है. लोग इस समस्या से जल्द छुटकारा पाना चाहते है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को अब तक इसकी सुधि भी नहीं है.

कूड़े के ढेर में आग (Video Credit; ETV Bharat)
एक निजी स्कूल संचालक पशुपति जायसवाल ने कहा कि अपने नगर वासियों को बेहतर सुविधाएं देने की बात तो जिम्मेदार कहते है, लेकिन फाजिलनगर नगर पंचायत में लापरवाही से निकलने वाला जहरीला धुआं आम लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. धुएं की चपेट में आने वाले राहगीर से लगायत इस सड़क से गुजरने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं को यह धुआं बीमार बना रहा है. इतना ही नहीं इस इलाके में रहने वाले लोग भी नगर पंचायत फाजिलनगर की इस लापरवाही पर उनको कोश रहे है.


हालाकि, नगर पंचायत के अध्यक्ष शत्रुमर्दन प्रताप शाही इसे शरारती तत्वों की करास्तानी बताते हुए फायरबिग्रेड द्वारा शीघ्र इसे बुझवाने की बात कर रहे है, लेकिन दो दिनों से अनवरत जल रहे कूड़े के ढेर से जहरीला धुएं का निकलना अभी बंद नहीं हुआ है. फाजिल नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिशासी अधिकारी कैमरे पर बोलने की मनाही का हवाला देकर इस गंभीर मसले पर बचते नजर आ रहे है. हालांकि, ऑफ रिकॉर्ड उनका कहना है कि नगर में कूड़ा डंपिंग की जगह चिन्हित कर लिया गया है. शीघ्र ही रिहायशी इलाके से कूड़े को हटा लिया जायेगा.

यह भी पढ़ें: मौत का VIDEO; ट्रॉली के टायर में हवा भरते समय ब्लास्ट, पहिए के साथ उड़ा मैकेनिक, सिर धड़ से हुआ अलग

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में CMO के ऑफिस में अचानक पहुंच गए अचानक DM; 16 अफसर-कर्मचारी गायब, रुकेगा वेतन



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.