नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहान पट्टी में पटाखे के गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस अगिनकांड में एक शख्स की मौत हो गई. दमकल विभाग के मुताबिक, तड़के करीब 4:00 बजे पटाखा गोदाम में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पांच दमकल की टीम को मौके पर भेजा गया, जिसने आग पर काबू पा लिया.
आग बुझने के बाद तलाशी लेने पर वहां एक शख्स मिला, जो बुरी तरह झुलस गया था. घायल को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अंदेशा है कि मृतक गोदाम में केयरटेकर के तौर पर काम करता था. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पुख्ता तौर पर मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. लापरवाही से मौत सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि गोदाम का मालिक कृष्णा है. जिन्होंने जावेद को किराए पर गोदाम दिया था. इस गोदाम में काफी तादाद में पटाखे स्टोर कर रखे गए थे.
ये भी पढ़ेें : दिल्ली की इलेक्ट्रिक बसों में आग लगने का जिम्मेदार आखिर कौन? बस कंपनियां या सरकार, जानिए एक्सपर्ट से
गोदाम में इतना पटाखा कहां से आया, इसकी हो रही जांच: बहरहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गोदाम में इतना पटाखा कहां से आया? पुलिस गोदाम मालिक से पूछताछ करेगी. किराए पर गोदाम चलाने वाले जावेद की भी तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो यह इलाका काफी सुनसान है. इसलिए गोदाम में अवैध रूप से पटाखे रखे गए थे ताकि किसी को पता नहीं चले और आने वाले दीपावली के त्योहार में इसकी बिक्री की जा सके. स्थानीय पार्षद ब्रजेश सिंह का कहना है कि गनीमत रही की गोदाम के आसपास और कोई मकान नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: दवा कंपनी की फैक्ट्री में विस्फोट, 17 की मौत, जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित