ETV Bharat / state

VIDEO, रशियन डांसर के ठुमकों पर युवक ने खोया आपा, कर दी ऐसी हरकत, फिर जमकर हुआ बवाल-मारपीट, मैनेजर समेत 4 गिरफ्तार - Chaos in night club - CHAOS IN NIGHT CLUB

ताजनगरी में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में बवाल हो गया. रशियन युवती के डांस स्टेप देखकर वह मौजूद नशे में धुत युवक ने आपा खो दिया. वो अचानक स्टेज पर चढ़ गया और डांसर की ओर बढ़ा. ये देखकर पार्टी में मौजूद बाउंसर ने उसे रोका. जिससे विवाद हो गया.

ताजनगरी में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में बवाल हो गया.
ताजनगरी में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में बवाल हो गया. (photo credit etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 5:22 PM IST

ताजनगरी में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में बवाल हो गया. (video credit police source)

आगरा : ताजनगरी में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में बवाल हो गया. रशियन युवती के डांस स्टेप देखकर वह मौजूद नशे में धुत युवक ने आपा खो दिया. वो अचानक स्टेज पर चढ़ गया और डांसर की ओर बढ़ा. ये देखकर पार्टी में मौजूद बाउंसर ने उसे रोका. जिससे विवाद हो गया. इसके बाद जमकर मारपीट और हंगामा हुआ. कुर्सियां फेंकी गईं. नाइट क्लब में मारपीट और बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने इस मामले में नाइट पार्टी क्लब के मैनेजर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला ताजगंज थाना क्षेत्र स्थित जारो क्लब का है. जहां पर शनिवार रात में पार्टी थी. जिसमें एक रशियन युवती डांस कर रही थी. रशियन युवती के ड्रांस स्टेप्स देखकर नशे में धुत युवक लड़खड़ाते कदमों से स्टेज पर चढ़ गया. ये देखकर क्लब में मौजूद बाउंसर ने उसे रोक दिया. जिस पर युवक और बाउंसर में कहासुनी और तकरार हो गई. जिससे मामला बढ़ गया. मारपीट शुरू हो गई. बाउंसरों ने जमकर युवकों को पीटा. इस दौरान क्लब में रखीं कुर्सियां फेंकी गईं. इस बवाल का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों का आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में क्लब में अवैध गतिविधियां होती हैं.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नाइट क्लब बाउंसर्स पार्टी में आए युवकों के साथ मारपीट कर रहे हैं. बाउंसर्स डंडे से पीट रहे हैं. इस पर तागंज थाना पुलिस ने नाइट क्लब के तीन बाउंसर्स और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में जो तहरीर मिली है, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सीसीटीवी और वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले बाउंसर्स की पहचान की जा रही है.

बता दें कि जारो नाइट क्लब की आपेनिंग करीब एक माह पहले ही हुई है. ओपनिंग के समय से ही क्लब चर्चा में हैं. पहले ही दिन क्लब में प्रतिबंधित हुक्का का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके साथ ही रशियन युवती के पोल डांस का भी वीडियो सामने आया था. शनिवार रात को जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें भी प्रतिबंधित हुक्के दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें :आगरा की पूल पार्टी में हंगामा, महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

ताजनगरी में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में बवाल हो गया. (video credit police source)

आगरा : ताजनगरी में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में बवाल हो गया. रशियन युवती के डांस स्टेप देखकर वह मौजूद नशे में धुत युवक ने आपा खो दिया. वो अचानक स्टेज पर चढ़ गया और डांसर की ओर बढ़ा. ये देखकर पार्टी में मौजूद बाउंसर ने उसे रोका. जिससे विवाद हो गया. इसके बाद जमकर मारपीट और हंगामा हुआ. कुर्सियां फेंकी गईं. नाइट क्लब में मारपीट और बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने इस मामले में नाइट पार्टी क्लब के मैनेजर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला ताजगंज थाना क्षेत्र स्थित जारो क्लब का है. जहां पर शनिवार रात में पार्टी थी. जिसमें एक रशियन युवती डांस कर रही थी. रशियन युवती के ड्रांस स्टेप्स देखकर नशे में धुत युवक लड़खड़ाते कदमों से स्टेज पर चढ़ गया. ये देखकर क्लब में मौजूद बाउंसर ने उसे रोक दिया. जिस पर युवक और बाउंसर में कहासुनी और तकरार हो गई. जिससे मामला बढ़ गया. मारपीट शुरू हो गई. बाउंसरों ने जमकर युवकों को पीटा. इस दौरान क्लब में रखीं कुर्सियां फेंकी गईं. इस बवाल का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों का आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में क्लब में अवैध गतिविधियां होती हैं.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नाइट क्लब बाउंसर्स पार्टी में आए युवकों के साथ मारपीट कर रहे हैं. बाउंसर्स डंडे से पीट रहे हैं. इस पर तागंज थाना पुलिस ने नाइट क्लब के तीन बाउंसर्स और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में जो तहरीर मिली है, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सीसीटीवी और वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले बाउंसर्स की पहचान की जा रही है.

बता दें कि जारो नाइट क्लब की आपेनिंग करीब एक माह पहले ही हुई है. ओपनिंग के समय से ही क्लब चर्चा में हैं. पहले ही दिन क्लब में प्रतिबंधित हुक्का का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके साथ ही रशियन युवती के पोल डांस का भी वीडियो सामने आया था. शनिवार रात को जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें भी प्रतिबंधित हुक्के दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें :आगरा की पूल पार्टी में हंगामा, महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

Last Updated : Jun 23, 2024, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.