गोंडा : जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इसमें 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां 3 घायल युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है. साथ ही इसके संचालन के बारे में छानबीन कर रही है.
घटना दोपहर करीब 1 बजे की है. बताते हैं कि बेलसर डीहा गांव में एक मकान में अचानक विस्फोट हो गया. मौके पर चीख पुकार मच गई. धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकानों पर भी असर पड़ा. जब गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां कई युवक घायल पड़े थे. इन्हें तत्काल सीएचसी ले जाया गया. यहां दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि बाकी 5 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इधर, सूचना मिली तो पुलिस भी पहुंच गई. बताया जाता है कि पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रही थी. विस्फोट के कारण आसपास के मकानों पर भी असर पड़ा है. मकान में दीपावली के मद्देजनर पटाखे बनाए जा रहे थे. पटाखा फैक्ट्री में 7 से 8 लोगों के काम करने की जानकारी फिलहाल मिली है. एसपी विनीत जायसवाल के मुताबिक पुलिस इस पटाखा फैक्ट्री के संचालन के बारे में छानबीन कर रही है. घायलों को उपचार कराया जा रहा है. वहीं घायलों में तीन युवकों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.