नई दिल्ली: राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 में मंगलवार को पहला पब्लिक डे रहा. इस दौरान विजिटर्स की भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं कई ऐसे लोग भी इस बार ट्रेड फेयर का हिस्सा बने जो पहली बार एक्सप्लोर कर रहे हैं.
बिहार की रहने वाली अंशु मालिनी ने बताया कि आज उनका बर्थडे है और उनको पहली बार ट्रेड फेयर में आने का मौका मिला है. उनको यहां आकर बहुत अच्छा लगा. इस बार झारखंड को फोकस स्टेट बनाया गया है. उनका मायका झारखंड में हैं. झारखंड पवेलियन घूमने के बाद उन्हें काफी अच्छा लगा. उन्होंने वहां से कई सारे सामान भी खरीदें. ट्रेड फेयर का आयोजन काफी बड़े क्षेत्रफाल में किया गया है उसको देखने के लिए समय कम पड़ जाता है. इसके अलावा, मेले से संबंधित अधिकारियों द्वारा जिस तरीके की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं वह भी काफी अच्छे हैं. घूमने में किसी भी तरह की असुविधा नहीं हुई.
ट्रेड फेयर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम काफी आकर्षक: मेले में अपने परिवार के साथ घूमने आए कृष्ण ने बताया कि उनको प्रगति मैदान में आयोजित ट्रेड फेयर में आकर काफी अच्छा लगा. परिवार ने भी काफी अच्छे से इंजॉय किया. इसके अलावा ट्रेड फेयर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी काफी आकर्षक हैं, जिनको देखकर बच्चों ने काफी एंजॉय किया.
ट्रेड फेयर में अच्छा इंतजाम: बिजनेस डे के दौरान ट्रेड फेयर विजिट कर चुके नरेश ने बताया कि पब्लिक डे में भी घूमने में उतना ही आनंद आ रहा है, जितना कि बिजनेस डे में आया था. सभी एक्जीबिटर्स काफी अच्छे से लोगों से बातचीत करते हैं, और अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं. इसके अलावा आईटीपीओ द्वारा किए गए सारे इंतजाम अच्छे हैं.
ट्रेड फेयर में बहतरीन चीजें हैं: अपने पेरेंट्स के साथ ट्रेड फेयर घूमने आई भव्या ने बताया कि वह आज सबसे पहले आने वाले विजीटर्स में रही हैं. सुबह ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन शाम होते-होते लोगों की संख्या में काफी इजाफा हो गया. यहां खाना भी बहुत अच्छा है. इसके अलावा जो भी स्टॉल्स पर चीज सेल की जा रही है वह भी काफी अच्छी है. साथ ही वह जितना बजट लेकर आई थी उससे ज्यादा उन्होंने यहां पर आज खर्च किए हैं.
ट्रेड फेयर का समय: गौरतलब है की राजधानी के भारत मंडपम में 43वे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. 27 नवंबर तक यह आम जनता के लिए खुला रहेगा. घूमने का समय सुबह 10:30 से शाम 7:30 तक का है.
यह भी पढ़ें: