शिमला: राजधानी शिमला के उपमंडल चौपाल में HRTC बस के ड्राइवर और सवारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम को HRTC की बस नेरवा से पोढ़िया जा रही थी, तभी एक बाइक सवार युवक ने बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया, ऐसे में रोड तंग होने के कारण बस ड्राइवर जगह नहीं दे पाता है और बाइक पर पीछे बैठी महिला को चोट लग गई. जिसके बाद कुठार के पास लोग जमा हो जाते हैं और बस ड्राइवर के साथ मारपीट करने लग जाते हैं. वहीं, सवारियों के साथ मारपीट की जाती है.
'दोनों पक्षों में हुआ समझौता'
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है और लोग घटना के बारे में जानना चाह रहे हैं. वहीं, इस घटना में पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस से बातचीत करने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. ASP शिमला नवदीप सिंह ने बताया कि मामला सुलझ गया है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. SHO नेरवा इस पूरे मामले की तफतीश में जुटे हैं, यदि इसमें कोई और भी पहलु होंगे तो उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
पहले भी सामने आए हैं HRTC के ड्राइवरों के साथ मारपीट के मामले
गौरतलब है कि, एचआरटीसी बस ड्राइवरों के साथ मारपीट किया पहला मामला नहीं है. इससे पहले बीते महीने बिलासपुर में भी एचआरटीसी बस ड्राइवर के साथ मारपीट हुई थी. इससे पहले ठियोग में एक महिला ने एचआरटीसी बस चालक को थप्पड़ मार दिया था.
ये भी पढ़ें- 'बाप-बेटा सुधर जाओ वरना भुगतने होंगे गंभीर परिणाम', राजेंद्र राणा के बेटे को फोन पर मिली धमकी