ETV Bharat / state

चलती बस में HRTC के ड्राइवर और कंडक्टर से हुई मारपीट, हजारों रुपये की नकदी छीनने का आरोप - HRTC DRIVER AND CONDUCTOR BEATEN

HRTC driver and conductor beaten case: हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ एक शख्स ने किसी बात को लेकर चलती बस में मारपीट कर दी. आरोपी के खिलाफ थाने शिकायत दे दी गई है. डिटेल में पढ़ें खबर...

HRTC Bus and driver beaten
HRTC के ड्राइवर और कंडक्टर से हुई मारपीट (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 9:01 PM IST

सिरमौर: जिला सिरमौर में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के ड्राइवर व कंडक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि इस दौरान परिचालक से 23 हजार रुपये की नकदी भी छीन ली गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. मारपीट की यह घटना नाहन से बढ़ोल रूट पर चलने वाली एचआरटीसी की बस के चालक व परिचालक के साथ पेश आई है.

HRTC Bus and driver beaten
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (ETV Bharat)

एचआरटीसी की एक बस (एचपी18-6049) नाहन से बढ़ोल की ओर जा रही थी. इसी बीच जब बस हरिपुरधार से बढ़ोल की तरफ जा रही थी, तो बियोंग के पास एक शख्स की बस ड्राइवर के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई.

इसके बाद व्यक्ति ने बस चला रहे ड्राइवर पर हमला कर दिया और संतुलन बिगड़ने से बस ढांक से जा टकराई. इस दौरान बस के 2 शीशे भी टूट गए. बस का कंडक्टर जब बीच-बचाव करने के लिए आगे बढ़ा, तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया.

बस के कंडक्टर ने पुलिस को बताया "आरोपी ने उसका बैग भी छीन लिया." कंडक्टर के मुताबिक "उसके बैग में करीब 23 हजार रुपये थे जो गायब हैं." इस घटना के बाद बस को वापस हरिपुरधार लाया गया और ड्राइवर-कंडक्टर ने पुलिस चौकी में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. दिनभर बस हरिपुरधार में ही खड़ी रही.

नाहन बस स्टैंड के सहायक अड्डा प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया "ड्राइवर-कंडक्टर के साथ मारपीट हुई है, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है. जब तक कर्मचारियों को इंसाफ नहीं मिलता, तब तक बस हरिपुरधार में ही खड़ी रहेगी और नुकसान की भरपाई मारपीट करने वाला आरोपी करेगा." संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा "शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है."

ये भी पढ़ें: पानी के तेज बहाव में बह गई इनोवा कार, 3 बहनों के परिवार में 9 लोगों की मौत और दो लापता

सिरमौर: जिला सिरमौर में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के ड्राइवर व कंडक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि इस दौरान परिचालक से 23 हजार रुपये की नकदी भी छीन ली गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. मारपीट की यह घटना नाहन से बढ़ोल रूट पर चलने वाली एचआरटीसी की बस के चालक व परिचालक के साथ पेश आई है.

HRTC Bus and driver beaten
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (ETV Bharat)

एचआरटीसी की एक बस (एचपी18-6049) नाहन से बढ़ोल की ओर जा रही थी. इसी बीच जब बस हरिपुरधार से बढ़ोल की तरफ जा रही थी, तो बियोंग के पास एक शख्स की बस ड्राइवर के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई.

इसके बाद व्यक्ति ने बस चला रहे ड्राइवर पर हमला कर दिया और संतुलन बिगड़ने से बस ढांक से जा टकराई. इस दौरान बस के 2 शीशे भी टूट गए. बस का कंडक्टर जब बीच-बचाव करने के लिए आगे बढ़ा, तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया.

बस के कंडक्टर ने पुलिस को बताया "आरोपी ने उसका बैग भी छीन लिया." कंडक्टर के मुताबिक "उसके बैग में करीब 23 हजार रुपये थे जो गायब हैं." इस घटना के बाद बस को वापस हरिपुरधार लाया गया और ड्राइवर-कंडक्टर ने पुलिस चौकी में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. दिनभर बस हरिपुरधार में ही खड़ी रही.

नाहन बस स्टैंड के सहायक अड्डा प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया "ड्राइवर-कंडक्टर के साथ मारपीट हुई है, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है. जब तक कर्मचारियों को इंसाफ नहीं मिलता, तब तक बस हरिपुरधार में ही खड़ी रहेगी और नुकसान की भरपाई मारपीट करने वाला आरोपी करेगा." संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा "शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है."

ये भी पढ़ें: पानी के तेज बहाव में बह गई इनोवा कार, 3 बहनों के परिवार में 9 लोगों की मौत और दो लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.