ETV Bharat / state

30 मार्च को ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट पदों पर परीक्षा, HPRCA ने वेबसाइट पर अपलोड किए एडमिट कार्ड

Operation Theater Assistant Posts Exam: 30 मार्च को ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट पदों के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग 30 मार्च को परीक्षा आयोजित करेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों की एडमिट कार्ड वेबसाइड जारी कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

30 मार्च को ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट पदों पर परीक्षा
30 मार्च को ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट पदों पर परीक्षा
author img

By PTI

Published : Mar 20, 2024, 8:01 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 8:41 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग 30 मार्च को ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (ओटीए) के पदों के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. 30 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र (रोल नंबर) भेज दिए गए हैं. राज्य चयन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा ने कहा, अभ्यर्थियों को रोल नंबर (प्रवेश पत्र) भेज दिए गए हैं. वे इन्हें आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. पेपर लीक के बाद हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीएसएससी) को खत्म कर उसकी जगह आयोग द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद नवगठित एचपीआरसीए द्वारा यह पहली परीक्षा आयोजित की जा रही है.

23 दिसंबर, 2022 को पेपर लीक का खुलासा होने के बाद एचपीएसएससी को भंग कर दिया गया था, जब सतर्कता ने आयोग के वरिष्ठ सहायक उमा आजाद को हल किए गए प्रश्न पत्र और 2.5 लाख रुपये नकद और बाद में कई परीक्षाओं के परिणामों के साथ गिरफ्तार किया था.

राज्य मंत्रिमंडल ने 13 मार्च को हुई अपनी बैठक में जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट (सूचना प्रौद्योगिकी) जेओए (आईटी) और सतर्कता जांच के कारण रुके कुछ अन्य पदों की घोषणा की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए एचपीआरसीए को हरी झंडी दे दी थी.

बता दें कि बड़ी संख्या में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार नतीजों की शीघ्र घोषणा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और यहां तक कि छह कांग्रेस बागियों में से दो सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा, जिन्होंने हाल ही में राज्यसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी, उन्होंने अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया था.

ये भी पढ़ें: 'बाप-बेटा सुधर जाओ वरना भुगतने होंगे गंभीर परिणाम', राजेंद्र राणा के बेटे को फोन पर मिली धमकी

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग 30 मार्च को ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (ओटीए) के पदों के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. 30 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र (रोल नंबर) भेज दिए गए हैं. राज्य चयन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा ने कहा, अभ्यर्थियों को रोल नंबर (प्रवेश पत्र) भेज दिए गए हैं. वे इन्हें आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. पेपर लीक के बाद हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीएसएससी) को खत्म कर उसकी जगह आयोग द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद नवगठित एचपीआरसीए द्वारा यह पहली परीक्षा आयोजित की जा रही है.

23 दिसंबर, 2022 को पेपर लीक का खुलासा होने के बाद एचपीएसएससी को भंग कर दिया गया था, जब सतर्कता ने आयोग के वरिष्ठ सहायक उमा आजाद को हल किए गए प्रश्न पत्र और 2.5 लाख रुपये नकद और बाद में कई परीक्षाओं के परिणामों के साथ गिरफ्तार किया था.

राज्य मंत्रिमंडल ने 13 मार्च को हुई अपनी बैठक में जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट (सूचना प्रौद्योगिकी) जेओए (आईटी) और सतर्कता जांच के कारण रुके कुछ अन्य पदों की घोषणा की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए एचपीआरसीए को हरी झंडी दे दी थी.

बता दें कि बड़ी संख्या में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार नतीजों की शीघ्र घोषणा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और यहां तक कि छह कांग्रेस बागियों में से दो सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा, जिन्होंने हाल ही में राज्यसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी, उन्होंने अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया था.

ये भी पढ़ें: 'बाप-बेटा सुधर जाओ वरना भुगतने होंगे गंभीर परिणाम', राजेंद्र राणा के बेटे को फोन पर मिली धमकी

Last Updated : Mar 20, 2024, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.