ETV Bharat / state

इस बार जल्दी आएगा HPBOSE के 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, बोर्ड ने की पूरी तैयारी

HPBOSE 10th and 12th Exam Date sheet and result: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के मुताबिक इस साल 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द घोषित किए जाएंगे. इसके लिए बोर्ड ने विशेष तैयारी की है.

Himachal Pradesh Board of School Education
Himachal Pradesh Board of School Education
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 5:18 PM IST

HPBOSE की तैयारी

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ऐलान किया है कि इस साल बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाएगा. इसके लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी भी कर रखी है. इसके अलावा बोर्ड ने इस बार परीक्षाओं में नकल पर नकेल कसने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. गौरतलब है कि हिमाचल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होने जा रही हैं. जिसके लिए प्रदेशभर में 2258 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 2018 सरकारी और 240 प्राइवेट स्कूलों में होंगे.

जल्दी रिजल्ट निकालने की तैयारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि इस साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे और इसलिये बोर्ड ने इसके लिए तैयारी कर ली है. हिमाचल बोर्ड ने इस बार मूल्यांकन केंद्रों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि पहले जहां 42 स्थानों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होती थी, इस बार 50 स्थानों पर पेपर चेकिंग होगी. इन 50 मूल्यांकन केंद्रों में से 3 सावित्री बाई फुले मूल्यांकन केंद्र बनाए जाएंगे जिनमें सिर्फ महिला स्टाफ की तैनाती की जाएगी. पेपर चेकिंग ज्यादा स्थानों पर होने से रिजल्ट भी जल्दी आएगा.

नकलचियों पर HPBOSE की पैनी नजर

बोर्ड सचिव ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकलचियों पर पैनी नजर रहेगी. नकल रोकने के लिए जिला स्तर पर फ्लाइंग स्क्वायड तैनात रहेंगी. इसके अलावा एसडीएम से भी कहा गया है कि अपने स्तर पर नकल पर नकेल कसने में सहयोग करें. इसके साथ ही बोर्ड की ओर जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उन स्कूलों से सीसीटीवी कैमरों की डिटेल मांगी गई है. परीक्षाएं शुरू होने से पहले सीसीटीवी की कनेक्टिविटी से लेकर उपलब्ध कराए जा रहे डेटा को कंफर्म किया जा रहा है. परीक्षा के दौरान कनेक्टिविटी में दिक्कत ना रहे और नकलचियों पर पैनी नजर बनी रहे. इसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं.

इस बार कम है बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र

HPBOSE के सचिव के मुताबिक इस बार 10वीं के करीब 95 हजार और 12वीं के करीब 80 हजार छात्रों ने आवेदन किया था. अभी तक बोर्ड को जो आवेदन मिले हैं उसके मुताबिक 12वीं के परीक्षार्थियों में करीब 20 हजार की कमी दर्ज की गई है. हालांकि अभी भी आवेदन आ रहे हैं, लेकिन 12वीं के परीक्षार्थियों की संख्या में पिछले वर्षों के मुकाबले कमी पाई गई है. बोर्ड के मुताबिक इस कमी का विश्लेषण किया जाएगा लेकिन CBSE या ISCE की ओर छात्रों का रुख भी इसकी वजह हो सकता है.

कब से हैं बोर्ड परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी नई डेटशीट के मुताबिक 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च और 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 2 मार्च से 21 मार्च तक होंगी. दोनों क्लास की परीक्षाएं सुबह के सत्र में 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होंगी. पूरे प्रदेश में 2258 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार SOS यानी स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं भी साथ होगी, इसके लिए 213 परीक्षा केंद्र हैं, जिनमें 147 सरकारी और 66 निजी स्कूलों में रहेंगे.

ये भी पढ़ें: HP Van Mitra Recruitment: 2061 पदों पर भर्ती होंगे वन मित्र, जानें सारी योग्यताएं

HPBOSE की तैयारी

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ऐलान किया है कि इस साल बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाएगा. इसके लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी भी कर रखी है. इसके अलावा बोर्ड ने इस बार परीक्षाओं में नकल पर नकेल कसने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. गौरतलब है कि हिमाचल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होने जा रही हैं. जिसके लिए प्रदेशभर में 2258 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 2018 सरकारी और 240 प्राइवेट स्कूलों में होंगे.

जल्दी रिजल्ट निकालने की तैयारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि इस साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे और इसलिये बोर्ड ने इसके लिए तैयारी कर ली है. हिमाचल बोर्ड ने इस बार मूल्यांकन केंद्रों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि पहले जहां 42 स्थानों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होती थी, इस बार 50 स्थानों पर पेपर चेकिंग होगी. इन 50 मूल्यांकन केंद्रों में से 3 सावित्री बाई फुले मूल्यांकन केंद्र बनाए जाएंगे जिनमें सिर्फ महिला स्टाफ की तैनाती की जाएगी. पेपर चेकिंग ज्यादा स्थानों पर होने से रिजल्ट भी जल्दी आएगा.

नकलचियों पर HPBOSE की पैनी नजर

बोर्ड सचिव ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकलचियों पर पैनी नजर रहेगी. नकल रोकने के लिए जिला स्तर पर फ्लाइंग स्क्वायड तैनात रहेंगी. इसके अलावा एसडीएम से भी कहा गया है कि अपने स्तर पर नकल पर नकेल कसने में सहयोग करें. इसके साथ ही बोर्ड की ओर जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उन स्कूलों से सीसीटीवी कैमरों की डिटेल मांगी गई है. परीक्षाएं शुरू होने से पहले सीसीटीवी की कनेक्टिविटी से लेकर उपलब्ध कराए जा रहे डेटा को कंफर्म किया जा रहा है. परीक्षा के दौरान कनेक्टिविटी में दिक्कत ना रहे और नकलचियों पर पैनी नजर बनी रहे. इसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं.

इस बार कम है बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र

HPBOSE के सचिव के मुताबिक इस बार 10वीं के करीब 95 हजार और 12वीं के करीब 80 हजार छात्रों ने आवेदन किया था. अभी तक बोर्ड को जो आवेदन मिले हैं उसके मुताबिक 12वीं के परीक्षार्थियों में करीब 20 हजार की कमी दर्ज की गई है. हालांकि अभी भी आवेदन आ रहे हैं, लेकिन 12वीं के परीक्षार्थियों की संख्या में पिछले वर्षों के मुकाबले कमी पाई गई है. बोर्ड के मुताबिक इस कमी का विश्लेषण किया जाएगा लेकिन CBSE या ISCE की ओर छात्रों का रुख भी इसकी वजह हो सकता है.

कब से हैं बोर्ड परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी नई डेटशीट के मुताबिक 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च और 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 2 मार्च से 21 मार्च तक होंगी. दोनों क्लास की परीक्षाएं सुबह के सत्र में 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होंगी. पूरे प्रदेश में 2258 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार SOS यानी स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं भी साथ होगी, इसके लिए 213 परीक्षा केंद्र हैं, जिनमें 147 सरकारी और 66 निजी स्कूलों में रहेंगे.

ये भी पढ़ें: HP Van Mitra Recruitment: 2061 पदों पर भर्ती होंगे वन मित्र, जानें सारी योग्यताएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.