ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश टेट जून 2024 का रिजल्ट घोषित, यहां एक क्लिक में करें चेक, 4882 अभ्यर्थियों ने पाई सफलता - HPTET Result 2024 - HPTET RESULT 2024

HPTET Result 2024 Declared: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जून 2024 टेट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें 4882 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जबकि 32944 अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम में फेल घोषित किए गए हैं. टेट में 37826 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है.

HPTET Result 2024 Declared
HPTET परिणाम 2024 घोषित (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 7:03 AM IST

डॉ. विशाल शर्मा, सचिव, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (ETV Bharat)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित टेट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसमें 4882 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जबकि 32944 अभ्यर्थी फेल घोषित किए गए हैं. जून 2024 जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, पंजाबी, उर्दू, टीजीटी आर्टस व टीजीटी मेडिकल की टेट परीक्षा के लिए 41675 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिनमें से 37826 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 3849 परीक्षा से अनुपस्थित रहे.

जून 2024 टेट का परीक्षा परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने मंगलवार को जून 2024 टेट का परीक्षा परिणाम घोषित किया. बोर्ड सचिव ने बताया कि टेट परीक्षाओं का परिणाम पूर्व में जारी अस्थायी आंसर की में दर्ज उत्तरों के संबंध में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों के विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद तैयार की गई अंतिम आंसर की के अनुसार तैयार किया गया है.

18 अभ्यर्थियों का रिजल्ट पेंडिंग

बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि न्यायालय में विचराधीन मामलों के दृष्टिगत 18 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम लंबित रखा गया है. परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट (hpbose.org) पर उपलब्ध है. टेट पास अभ्यर्थियों की सुविधा हेतू प्रमाण पत्र डिजिलॉकर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

JBT टेट में 1125 पास, 6108 फेल

जेबीटी टेट के लिए 7787 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 7233 परीक्षा में बैठे. इनमें से 1125 पास हुए, जबकि 6108 फेल हो गए हैं. इस परीक्षा में 554 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और पास अभ्यर्थियों की प्रतिशतता 15.55 फीसदी रही.

59 ही पास कर पाए शास्त्री टेट

शास्त्री टेट के लिए 1539 ने आवेदन किया. जिनमें से 1411 परीक्षा में बैठे थे. वहीं, सिर्फ 59 अभ्यर्थी ही परीक्षा में पास हुए, जबकि 1352 फेल हो गए. इस परीक्षा में 128 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और पास अभ्यर्थियों की प्रतिशतता 4.18 फीसदी रही.

TGT नॉन मेडिकल में 6431 फेल

टीजीटी नॉन मेडिकल टेट के लिए 8339 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिनमें से 7757 परीक्षा में बैठे. 1326 अभ्यर्थी टीजीटी नॉन मेडिकल परीक्षा में पास हुए और 6431 अभ्यर्थी फेल हुए. इस परीक्षा में 582 अनुपस्थित रहे और पास अभ्यर्थियों की प्रतिशतता 17.09 फीसदी रही.

LT टेट में 464 पास, 2662 फेल

3442 अभ्यर्थियों ने भाषा अध्यापक (एलटी) टेट के लिए आवेदन किया था. जिनमें से 3126 परीक्षा में बैठे और 464 अभ्यर्थी पास हुए. वहीं, 2662 अभ्यर्थी एग्जाम में फेल हो गए. इस परीक्षा में 316 अनुपस्थित रहे और पास अभ्यर्थियों की प्रतितशता 14.84 फीसदी रही.

पंजाबी के 87 अभ्यर्थियों में से 86 फेल

पंजाबी टेट के लिए 126 आवेदनकर्ता थे, जिनमें से 87 ने परीक्षा दी. 86 फेल हुए और एकमात्र अभ्यर्थी पास हुआ. 39 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और पास प्रतिशतता 1.14 फीसदी रही. वहीं, उर्दू टेट के 10 आवेदनकर्ताओं में से 7 ने परीक्षा दी 5 पास हुए और 2 फेल हो गए. इसमें 3 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और पास प्रतिशता 71.42 फीसदी रही.

TGT आर्टस में सबसे ज्यादा आवेदन

टीजीटी आर्टस टेट के लिए सबसे अधिक 15356 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिनमें से 13573 परीक्षा में बैठे, 1293 अभ्यर्थी पास हुए और 12280 अभ्यर्थी फेल हुए. इस परीक्षा में 1783 अनुपस्थित रहे और पास अभ्यर्थियों की प्रतिशतता 9.52 फीसदी रही.

TGT मेडिकल टेट में 4023 फेल

टीजीटी मेडिकल टेट के लिए 5076 ने आवेदन किया थ. जिनमें से 4632 परीक्षा में बैठे. 609 अभ्यर्थी पास हुए, जबकि 4023 फेल हो गए. इस परीक्षा से 444 अनुपस्थित रहे और पास प्रतिशता 13.14 फीसदी रही.

ये भी पढ़ें: ड्राइवर व कंडक्टर की बेटियों ने किया कमाल, सेना में हिमाचल की 3 बेटियां बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट

डॉ. विशाल शर्मा, सचिव, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (ETV Bharat)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित टेट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसमें 4882 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जबकि 32944 अभ्यर्थी फेल घोषित किए गए हैं. जून 2024 जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, पंजाबी, उर्दू, टीजीटी आर्टस व टीजीटी मेडिकल की टेट परीक्षा के लिए 41675 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिनमें से 37826 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 3849 परीक्षा से अनुपस्थित रहे.

जून 2024 टेट का परीक्षा परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने मंगलवार को जून 2024 टेट का परीक्षा परिणाम घोषित किया. बोर्ड सचिव ने बताया कि टेट परीक्षाओं का परिणाम पूर्व में जारी अस्थायी आंसर की में दर्ज उत्तरों के संबंध में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों के विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद तैयार की गई अंतिम आंसर की के अनुसार तैयार किया गया है.

18 अभ्यर्थियों का रिजल्ट पेंडिंग

बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि न्यायालय में विचराधीन मामलों के दृष्टिगत 18 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम लंबित रखा गया है. परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट (hpbose.org) पर उपलब्ध है. टेट पास अभ्यर्थियों की सुविधा हेतू प्रमाण पत्र डिजिलॉकर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

JBT टेट में 1125 पास, 6108 फेल

जेबीटी टेट के लिए 7787 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 7233 परीक्षा में बैठे. इनमें से 1125 पास हुए, जबकि 6108 फेल हो गए हैं. इस परीक्षा में 554 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और पास अभ्यर्थियों की प्रतिशतता 15.55 फीसदी रही.

59 ही पास कर पाए शास्त्री टेट

शास्त्री टेट के लिए 1539 ने आवेदन किया. जिनमें से 1411 परीक्षा में बैठे थे. वहीं, सिर्फ 59 अभ्यर्थी ही परीक्षा में पास हुए, जबकि 1352 फेल हो गए. इस परीक्षा में 128 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और पास अभ्यर्थियों की प्रतिशतता 4.18 फीसदी रही.

TGT नॉन मेडिकल में 6431 फेल

टीजीटी नॉन मेडिकल टेट के लिए 8339 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिनमें से 7757 परीक्षा में बैठे. 1326 अभ्यर्थी टीजीटी नॉन मेडिकल परीक्षा में पास हुए और 6431 अभ्यर्थी फेल हुए. इस परीक्षा में 582 अनुपस्थित रहे और पास अभ्यर्थियों की प्रतिशतता 17.09 फीसदी रही.

LT टेट में 464 पास, 2662 फेल

3442 अभ्यर्थियों ने भाषा अध्यापक (एलटी) टेट के लिए आवेदन किया था. जिनमें से 3126 परीक्षा में बैठे और 464 अभ्यर्थी पास हुए. वहीं, 2662 अभ्यर्थी एग्जाम में फेल हो गए. इस परीक्षा में 316 अनुपस्थित रहे और पास अभ्यर्थियों की प्रतितशता 14.84 फीसदी रही.

पंजाबी के 87 अभ्यर्थियों में से 86 फेल

पंजाबी टेट के लिए 126 आवेदनकर्ता थे, जिनमें से 87 ने परीक्षा दी. 86 फेल हुए और एकमात्र अभ्यर्थी पास हुआ. 39 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और पास प्रतिशतता 1.14 फीसदी रही. वहीं, उर्दू टेट के 10 आवेदनकर्ताओं में से 7 ने परीक्षा दी 5 पास हुए और 2 फेल हो गए. इसमें 3 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और पास प्रतिशता 71.42 फीसदी रही.

TGT आर्टस में सबसे ज्यादा आवेदन

टीजीटी आर्टस टेट के लिए सबसे अधिक 15356 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिनमें से 13573 परीक्षा में बैठे, 1293 अभ्यर्थी पास हुए और 12280 अभ्यर्थी फेल हुए. इस परीक्षा में 1783 अनुपस्थित रहे और पास अभ्यर्थियों की प्रतिशतता 9.52 फीसदी रही.

TGT मेडिकल टेट में 4023 फेल

टीजीटी मेडिकल टेट के लिए 5076 ने आवेदन किया थ. जिनमें से 4632 परीक्षा में बैठे. 609 अभ्यर्थी पास हुए, जबकि 4023 फेल हो गए. इस परीक्षा से 444 अनुपस्थित रहे और पास प्रतिशता 13.14 फीसदी रही.

ये भी पढ़ें: ड्राइवर व कंडक्टर की बेटियों ने किया कमाल, सेना में हिमाचल की 3 बेटियां बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.