धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. सोमवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड की ओर से कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित किया गया है. सोमवार को बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट की जानकारी दी गई. छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट https://hpbose.org पर देख सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए. HPBOSE बोर्ड चेयरमैन और जिलाधीश हेमराज बैरवा ने नतीजे घोषित किये. इस साल का परीक्षा परिणाम 73.76 फीसदी रहा. पिछले साल परीक्षा परिणाम 79.74 फ़ीसदी रहा था. पिछले साल की तुलना में इस साल परीक्षा परिणाम करीब 6 फीसदी कम रहा. देशभर में 12वीं के नतीजे घोषित करने में HP बोर्ड ने बाजी मारी है.
टॉप 10 मैरिट 41 में 30 बेटियां शामिल हैं. DG लॉकर के माध्यम से भी प्रमाण पत्र एक्सेस कर सकते हैं. इस साल 85 हजार 777 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनमे से 63 हजार 92 छात्र पास हुए हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में परीक्षा परिणाम निकाला है. बोर्ड ने महज 25 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित किये है.